मनोरंजन

Jasmin Bhasin Birthday: साउथ इंडियन फिल्मों से जैस्मिन भसीन ने शुरू किया था करियर , टीवी की दुनिया में छाईं एक्ट्रेस

जैस्मिन भसीन अपनी पंजाबी फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' मैं जल्द ही नजर आने वाली है। 13 सितंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमा घर पर रिलीज होगी।

Jasmin Bhasin Birthday: जैस्मिन भसीन ने की आत्महत्या की कोशिश, रिजेक्शन से तंग आ गई थी जानिए उनके कुछ दिलचस्प राज


जैस्मिन भसीन और अली गोनी के अफेयर का खुलासा तो बिग बॉस के रियलिटी शो में हुआ ही था ,साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के डार्क फेज के बारे में भी बताया था. जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब वह सुसाइड करना चाहती थीं.

जैस्मिन भसीन ने टीवी की दुनिया में अपने दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। जैस्मिन भसीन को लोग बहुत पसंद करते हैं। जैस्मिन के फैंस उनकी क्यूटनेस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. एक दशक से भी छोटे करियर में जैस्मिन ने लोकप्रियता हासिल कर ली है. बहुत कम लोग जानते हैं कि जैस्मिन ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आज जैस्मीन वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी दम पर करियर बनाकर आज करोड़ों रुपये कमाए हैं. आज जैस्मिन अपना 33 वा बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं तो इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं.

राजस्थान के कोटा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को हुआ टीवी की दुनिया में जैस्मिन भसीन ने एंट्री मारते ही पापुलैरिटी हासिल कर ली थी। जैस्मिन भसीन ने 2011 में साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की ‘ वानम’ फिल्म से की थी. ये एक तमिल फिल्म थी. इसके अलावा वे कन्नड़ फिल्म करोड़पति, मलियालम फिल्म बी अवेयर ऑफ डॉग्स और तेलुगु फिल्म वेटा में भी नजर आई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क से अपने करियर की शुरुआत जैस्मिन भसीन ने 2016 में की थी। इसमें जैस्मिन ट्विंकल तनेजा के रोल में नजर आईं यहीं से छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में जगह बनाना शुरू कर दिया था. फिर साल 2020 में एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं. शो में एक्ट्रेस ने लोगों को काफी एंटरटेन किया और एक लंबा सफर भी तय किया. जैस्मिन अब तक कहीं सीरियलों में काम कर चुकी है। जिनमें टशन-ए-इश्क, जमाई राजा, दिल से दिल तक, शक्ति अस्तित्व की, लाडो, वीरपुर की मरदानी, बेलन वाली बहू, तू आशिकी, दिल तो हैप्पी है जी, कसौटी जिंदगी की, यह हैं मोहब्बतें और नागिन जैसे लोकप्रिय सीरियल शामिल हैं. इन सीरियल्स में काम करके जैस्मिन ने काफी लोकप्रियता हासिल की है.

संघर्ष भरा रहा है जैस्मिन का सफर

आज भले ही टेलीविजन का एक बड़ा नाम जैस्मिन बन गई है। लेकिन उनका सफर बहुत मुश्किल भरा था। खुद जैस्मिन ने ये बताया था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय था जब वो संघर्ष करते-करते पूरी तरह से टूट चुकी थीं और उन्होंने एक बड़ा कदम उठाने की कोशिश की थी। जैस्मिन ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में एक टास्क के दौरान अपने इस दर्द को बयां किया था। जैस्मिन ने बताया कि रिजेक्शन से तंग आकर वो आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हैं।

जैस्मिन ने कहा, ‘मेरे शरीर पर कई दाग-धब्बे थे, मैं जहां भी ऑडिशन के लिए जाती थी, मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था। हर रोज कई रिजेक्शन पाने के बाद मैं बुरी तरह से टूट गई थी। मैंने ये मान लिया था कि मेरा अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि मैं सुन्दर नहीं हूं।

Read more:-Jasmin Bhasin Birthday: फिल्मों से टीवी में आईं जैस्मिन भसीन, सलमान खान की फिल्म से प्रेरित था यह किरदार

अली गोनी के साथ रिश्ते में हैं जैस्मिन

जैस्मिन भसीन और अली गोनी की पहली मुलाकात खतरों के खिलाड़ी में हुई थी। जिसके बाद यह दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। यह दोनों इसके बाद रियलिटी शो बिग बॉस में साथ में नजर आए थेआई इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई। हालांकि अली जैस्मिन को ये शो जिताने के लिए आए थे, लेकिन बाद में खुद ही शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए।

इस शो के अंत होते-होते ही दोनों ने अपने प्यार भरे रिश्ते की नई शुरुआत की थी। शो में जैस्मिन भसीन के पिता जब उनसे मिलने आए थे जहां उन्होंने अली से उनकी नजदीकियों पर नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन ये दोनों साथ हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें देखने को मिलती हैं। शो से निकलने के बाद दोनों तेरा सूट, अली, तू भी सताया जाएगा गाने में साथ नजर आए हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button