मनोरंजन

Indian Idol 15: संगीत की दुनिया में चमकी Manasi Ghosh की किस्मत, Indian Idol 15 का खिताब किया अपने नाम

Indian Idol 15: इंडियन म्यूजिक शो इंडियन आइडल 15 के विनर का नाम सामने आगया है, इंडियन आइडल 15 की विनर और कोई नहीं बल्कि कोलकाता की मानसी घोष है।

Indian Idol 15 : कोलकाता की Manasi Ghosh ने जीता Indian Idol 15, फिनाले में मचाई धूम

Indian Idol 15, इंडियन म्यूजिक शो इंडियन आइडल 15 के विनर का नाम सामने आगया है, इंडियन आइडल 15 की विनर और कोई नहीं बल्कि कोलकाता की मानसी घोष है। दरसल रविवार को मानसी को शो का विजयेता घोषित अन्नोउंस किया गया। मानसी, सुभाजीत और स्नेहा शंकर के बीच फाइनल में टक्कर देखने को मिली, लेकिन जनता से मिले वोटों के आधार पर मानसी को विजेता घोषित किया गया।

जनता ने बनाया सिंगिंग क्वीन

दरसल ये शो वोट्स के दम पर जीता जाता है, और फाइनल राउंड में सबसे अधिक वोट मानसी घोष को मिले जिसके कारण व्हे इस शो की विजते बन गयी। मानसी की जीत से ना सिर्फ उनके परवीर वाले खुश थे बल्कि उनके फैंस भी उनके इस जीत से बेहद खुश नज़र आरहे है। सोशल मीडिया पर मानसी की जमकर तारीफ की जा रही है, उनके फैंस उन्हें शुभकामना दे रहे है।

Read More : Mouni Roy: ब्लैक में मौनी रॉय का ग्लैमरस अवतार, फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन!

Indian Idol 15 का खिताब किया अपने नाम

विजेता बनने के बाद मानसी घोष ने कहा, “मुझे अभी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह ट्रॉफी जीत ली है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मम्मी-पापा, मेरे गुरु, दर्शक और जजों का इतना प्यार मिला है। फिलहाल मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है और कुछ कह नहीं पा रही हूं।”

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button