Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीती ट्रॉफी, ब्रेजा कार के साथ इतने लाख का मिला कैश प्राइज
Indian Idol 14 Winner: इंडियन आइडल सीजन 14 में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार शानू जज के रूप में नजर आए। इस सीजन के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला थे। इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता वैभव गुप्ता का शो में काफी लंबा सफर रहा।
Indian Idol 14 Winner: वैभव गुप्ता के सिर सजा ‘इंडियन आइडल 14’ का ताज, शो में ऋतिक रोशन को किया था इंप्रेस
कानपुर के सिंगर वैभव गुप्ता ने रविवार (3 मार्च) की रात को Indian Idol Season 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वैभव ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम अपने साथ घर ले गए। इसके साथ ही वैभव को ‘हॉट एंड टेकी’ ब्रेजा कार भी गिफ्ट की गई है। वैभव के साथ कॉम्पिटीशन करने वाले दूसरे फाइनलिस्ट थे अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन, आद्या मिश्रा, पीयूष पंवार और सुभदीप दास लेकिन फाइनल बाजी वैभव के नाम रही। पॉपुलर रियैलिटी शो का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार और आलीशान था। इसमें सोनू निगम चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे।
ये बने उप विजेता
शो में शुभदीप और पीयूष को प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। उन्हें ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपये का चेक दिया गया है। वहीं, अनन्या इस शो की तीसरी रनर-अप रहीं। उन्हें ट्रॉफी के अलावा तीन लाख रुपये का ईनाम मिला।
सोनू निगम बने विशेष जज
सोनू निगम इस ग्रैंड फिनाले के विशेष जज रहे। उनके अलावा रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ के आगामी सीजन में ‘सुपर जज’ के रूप में नजर आने वाली नेहा कक्कड़ भी फिनाले एपिसोड में शामिल हुईं। ‘प्यारेलाल सिम्फनी’ चैलेंज के लिए वैभव ने 1991 के एक्शन क्राइम ड्रामा ‘हम’ से ‘जुम्मा चुम्मा’ गाया, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर और अनुपम खेर ने अभिनय किया था। फिनाले के लिए वैभव ने आखिरी गाना सोनू निगम के साथ ‘जोरू का गुलाम’ गाया।
सलमान-रणवीर के लिए गाने की ख्वाहिश
विनर का एलान सोनू निगम ने किया। शो जीतने के बाद वैभव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और खुशी की इस भावना को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं अब फिल्मों के लिए गाना चाहता हूं। सलमान और रणवीर मेरे पसंदीदा कलाकार हैं। मेरा सपना है कि मैं उनके लिए प्लेबैक सिंगिंग करूं’।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
शो में काफी लंबा रहा वैभव का सफर
इंडियन आइडल सीजन 14 में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार शानू जज के रूप में नजर आए। इस सीजन के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला थे। इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता वैभव गुप्ता का शो में काफी लंबा सफर रहा। वह ऐसे गाने गाने के लिए जाने जाते थे जो सॉफ्ट, एनर्जेटिक और रोमांटिक होते थे। जजों के अलावा वैभव ने सीजन के दौरान कई सेलिब्रिटी मेहमानों को भी इंप्रेस किया। जहां महेश भट्ट ने उनकी सराहना की।
ऋतिक रोशन को किया था इंप्रेस
वहीं सिंगर सुखविंदर सिंह भी उनसे इतने इंप्रेस हुए कि गाने के लिए साथ में स्टेज पर पहुंच गए। किसी भी सिंगर के लिए ये कोई कम बात नहीं कि इतना सीनियर सिंगर साथ में स्टेज शेयर करे। एक एपिसोड में वैभव ने ऋतिक रोशन को भी बहुत इंप्रेस किया। जब उन्होंने लक्ष्य का एक गाना गाया था। शो में वैभव को मिली सबसे बड़ी तारीफ करिश्मा कपूर से थी। जिन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें शम्मी कपूर की याद दिला दी। साफ है कि वैभव शुरुआत से ही वो कंटेस्टेंट रहे जो नजर में रहे और लगातार एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से उन्होंने फैन्स का दिल भी जीता।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com