IFFA 2025 Winners: इंडी फिल्म फेस्टिवल 2025, कटरीना और कार्तिक ने मारी बाजी, जानिए किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
IFFA 2025 Winners, IFFA 2025 (Indie Film Festival Awards) का ग्रैंड फिनाले न्यूयॉर्क के Frederick P. Rose Auditorium में हुआ, जहाँ स्वतंत्र सिनेमा की दुनिया से 50 से अधिक फिल्मों को चुना गया था ।
IFFA 2025 Winners : Chandu Champion बना बेस्ट फिल्म, कटरीना-कार्तिक ने जीते बड़े अवॉर्ड्स IFFA 2025 में धमाल
IFFA 2025 Winners, IFFA 2025 (Indie Film Festival Awards) का ग्रैंड फिनाले न्यूयॉर्क के Frederick P. Rose Auditorium में हुआ, जहाँ स्वतंत्र सिनेमा की दुनिया से 50 से अधिक फिल्मों को चुना गया था । बॉलीवुड श्रेणी में Katrina Kaif और Kartik Aaryan ने धमाकेदार जीत दर्ज की, आइए जानते हैं, किसे क्या-क्या मिला:
जानिए किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड
– बेस्ट फिल्म Chandu Champion बॉलीवुड श्रेणी
-बेस्ट एक्ट्रेस Katrina Kaif
-बेस्ट एक्टर Kartik Aaryan
– बेस्ट फैमिली मूवी- बिन्नी एंड फैमिली
– राइजिंग स्टार- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
इंडी फिल्म फेस्टिवल 2025
इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन इस बार भी बेहद खास रहा। बता दें कि यह अवॉर्ड सेरेमनी वर्ष 2024 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए आयोजित की गई थी। वहीं, इस अवॉर्ड समारोह का अगला यानी दूसरा संस्करण 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए होगा, जिसे आगामी वर्ष में आयोजित किया जाएगा। इस अवॉर्ड फंक्शन में दो बड़े बॉलीवुड सितारे सुर्खियों में रहे, कटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन। जहां कटरीना कैफ को मैरी क्रिसमस फिल्म में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, वहीं कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया।
कटरीना और कार्तिक ने बेस्ट एक्टिंग कैटेगरी में मारी बाजी
दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं थीं। मैरी क्रिसमस, जो कि सस्पेंस-थ्रिलर शैली की एक अनोखी प्रस्तुति थी, उसे समीक्षकों से तो सराहना मिली, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स सीमित रहा। वहीं, चंदू चैंपियन को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म भी कमाई के मामले में बहुत आगे नहीं निकल सकी। ऐसे में इंडी फिल्म फेस्टिवल जैसे प्लेटफॉर्म पर दोनों कलाकारों को यह सम्मान मिलना न सिर्फ उनके अभिनय कौशल की पहचान है, बल्कि इस बात का भी प्रमाण है कि इंडी सिनेमा केवल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को नहीं, बल्कि प्रतिभा और गहराई से भरे परफॉर्मेंस को महत्व देता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com