मनोरंजन

रैपर Honey Singh को एक बार फिर से हुआ प्यार, पिछले 1 साल से एक दूसरे को कर रहे हैं डेट

शालिनी तलवार से तलाक के बाद उनका नाम मॉडल टीना थडानी के साथ लिंक अप हुआ था। लेकिन टीना थडानी के बाद उनकी लाइफ में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। टीना और हनी सिंह दोनों एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है

कौन है एक्ट्रेस हीरा सोहल, जिसे Honey Singh कर रहे हैं एक साल से डेट


एक बार फिर से मशहूर रैपर और सिंगर यो यो Honey Singh अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। शालिनी तलवार से तलाक के बाद उनका नाम मॉडल टीना थडानी के साथ लिंक अप हुआ था। लेकिन टीना थडानी के बाद उनकी लाइफ में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। टीना और हनी सिंह दोनों एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है

पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह अपने गानों को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए नजर आते हैं। इसी बीच खबरें आ रही है। हनी सिंह को एक बार फिर से प्यार हो गया है। और वह एक्ट्रेस हीरा सोहल को डेट कर रहे हैं। जिन्हें मुंबई में होली के दौरान उनके कंसर्ट में देखा गया था। साथ ही दोनों को पब्लिकली एक साथ कई बार देखा गया है। हनी सिंह इससे पहले एक्ट्रेस मॉडल टीना थडानी को डेट कर चुके हैं। हालांकि बाद में दोनों का अप्रैल 2022 में ब्रेकअप हो गया।

एक्ट्रेस हीरा सोहल कौन है

हीरा सोहल फेमस पंजाबी एक्ट्रेस है। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा की कॉपी कहकर बुलाते हैं। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। इसके अलावा हीरा सोहल सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ फिल्म” थैंक गॉड “में नजर आ चुकी है। वह हिंदी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है।

Photo%20by%20Heera%20Sohhal%20on%20March%2023,%202024

हीरा-हनी सिंह कर रहे हैं एक साल से डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 1 साल से हीरा और हनी सिंह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।एक करीबी सूत्र का कहना है एक रोमांटिक ट्रिप बीते महीने दोनों साथ बिताकर लौटे है फिलहाल उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर अभी ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया है।

Read more:- Honey singh on Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के लिए एल्बम किया डिजाइन, लेकिन नहीं मिला क्रेडिट

We’re now on WhatsApp. Click to join

हनी सिंह का हो चुका है तलाक

साल 2011 में हनी सिंह और शालिनी तलवार ने दिल्ली स्थित एक गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों के साथ शादी की थी। शालिनी ने सिंगर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। ऐसे में 10 सितंबर 2022 में दोनों ने तलाक की अर्जी भी दी थी। जिसके तहत हनी सिंह को शालिनी एक करोड रुपए का गुजारा भत्ता देना पड़ता था। उनके तलाक का मामला करीब ढाई साल चला था। उन्होंने 7 नवंबर 2023 को ऑफीशियली तलाक ले लिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button