हेमामालिनी रिलीज कर रही है अपनी भजन एल्बम
गुजरे जमाने में बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और भाजपा सांसद हेमामालिनी अब गायिका के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। 67 साल की इस अदाकार को फिल्मो में उनकी भूमिकाओ के लिए जाना जाता है, ‘जिसमें जॉनी मेरा नाम’, ‘बागबान’, ‘शोले’, सीता और गीता’ प्रमुख है। और अब जल्द ही वह अपना पहला भजन एल्बम भी रिलीज करेंगी।
हेमा जी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा की ‘कल मैने लता मंगेशकर स्टूडियो में एक बहुत ही प्यारा भजन रिकॉर्ड कराया। यह पंडित जसराज द्वारा रचित है और उनके शिष्य तृप्ति जी ने इसमें सहयोग किया।’ उस भजन को नारायण अग्रवाल ने लिखा है तथा साथ ही संगीत देने में विवेक प्रकाश भी शामिल है। हेमामालिनी जी ने यह भी कहा है की वे गायक के रूप में तैयार होने पर काफी खुश है। गायन एक बेहतरीन अनुभव है और वह खुद ही कुछ नया देख रही है। मैं नहीं जानती थी की मुझमें यह बात भी है और में अपने इस नए अवतार का भरपूर आनंद ले रही हूँ।
I am discovering a new Me who I didn't know even existed! Singing is such an enthralling experience & I'm enjoying my new avtaar totally
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 13, 2016
Lyrics-Narayan Agarwalji
Music coordination-Vivek Prakash.
I'm comg out with an album of bhajans v soon& will need ur encouragement& support
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 13, 2016
Yday I recorded a lovely bhajan at Lata Mangeshkar studio. Composed by Pandit Jasraj ji. Was assisted by his disciple Tripti ji.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 13, 2016