Happy Birthday R. Madhavan : क्यों मनु शर्मा जैसा पति चाहती हैं लड़कियाँ? ‘शर्मा जी’ है R. Madhavan की बेस्ट Performance
Happy Birthday R. Madhavan : कभी मैडी तो कभी मनु हर किरदार बस अपना बनाता गया, हैप्पी बर्थडे टू आर माधवन
Highlights –
- आर माधवन यानी की हमारे मैडी 1 जून को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- कभी मैडी बनकर तो कभी मनु शर्मा बनकर उन्होंने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है।
- मनु शर्मा के वो सारे क्वालिटी जो शायद आप भी अपने पार्टनर में जरूर ढूंढती होंगीं।
Happy Birthday R. Madhavan:आर माधवन यानी की हमारे मैडी 1 जून को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही साथ में वह बहुत ही अच्छे लेखक, निर्माता और टीवी प्रस्तोता भी हैं।
वह दो बार हिंदी सिनेमा में फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं साथ ही उन्हें तमिलनाडु स्टेट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
कभी मैडी बनकर तो कभी मनु शर्मा बनकर उन्होंने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है।
ख़ासकर के माधवन के किरदार मनु शर्मा ने लोगों का दिल जीत लिया और इस दर्शक वर्ग में सबसे अधिक हैं लड़कियाँ। मनु शर्मा किरदार हैं आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु की। इस किरदार के अपोजिट हैं कंगना रनौत जिन्होंने तनु का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को आये 12 साल हो चुका हैं लेकिन लड़कियां मनु शर्मा के किरदार में अपने पार्टनर को आज भी ढूँढती हैं।
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं मनु शर्मा के वो सारे क्वालिटी जो शायद आप भी अपने पार्टनर में जरूर ढूंढती होंगीं। पुरुष इस किरदार से टिप्स जरूर ले सकते हैं।
View this post on Instagram
तनु वेड्स मनु में दो किरदार यानी तनु और मनु को दिखाया गया है। जहाँ एक ओर तनु मूडी है, बेबाक है, बिंदास है, अपने दिल की सुनती है वहीं दूसरी ओर मनु शर्मा स्थिर है, प्रैक्टिकल है, समझदार है और तनु पर जान छिड़कने वाला है।
Read More- June Born Baby: जून मे जन्मे लोग करते है ‘बसंती’ के तरह बहुत बाते, यहाँ पढ़िए इनकी खूबियां!
आर माधवन ने मनु शर्मा का किरदार निभाया है। इस किरदार में वो खुशबू है जो आज तक अधिकतर लड़कियों के दिल में महकती है। तनु वेड्स मनु 2011 में आई और इसके किरदार मनु शर्मा ने जो लोगों के दिलों में घर किया है वह कभी भुलाने वाला नहीं है।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि चाहे तनु के साथ कोई भी स्थिति क्यों न आ जाए मनु शर्मा कभी तनु का साथ नहीं छोड़ता है। वह उसे बहुत प्रेम करता है। किसी भी शर्त पर, किसी भी कंडीशन में तनु शर्मा बस मनु को अपने ज़िंदगी में लाना चाहता है। एक लड़की हमेशा यही चाहती है कि उसका जीवनसाथी उसे ऐसा ही प्रेम करे जो बिना किसी कंडीशन के हो। उसके पार्टनर का प्रेम सिर्फ उसके लिए हो।
मनु शर्मा तनु को हर तरह की आज़ादी देता है। तनु के विचारों का सम्मान करता है, तनु की मर्जी को समझता है और उसका पक्ष अच्छे से रखता है। कुछ ऐसे ही विचार एक आम लड़की के भी होते हैं। एक लड़की यही चाहती है कि उसके जीवन में कोई ऐसा हो जो उसके हर पहलू को उसके नज़रिये से देखे, उसे समझे और अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने की आजादी दे।
मनु फिल्म में एक समझदार इंसान है। साथ ही मनु हर चीज बड़ी बारीकी और मैच्योरिटी यानी की परिपक्वता के साथ करता है। इस तरह के जीवन साथी की तलाश हर लड़की को रहती है। मनु जीवन के हर साइड को अलग – अलग एंगल से समझता है जिसमें एक तनु का भी साइड है और कहीं- न- कहीं यह भी एक वजह है कि तनु अपने पार्टनर के रूप में मनु को चुनती है।
View this post on Instagram
मनु शर्मा फिल्म में इंटेलिजेंट होने के साथ – साथ ईमोशनल भी है। मनु तनु के इमोशन्स को न ही सिर्फ समझता है बल्कि उसे एक सही आकार देने की कोशिश करता है। यह इंटेलीजेंट और ईमोशनल का कॉम्बो हर लड़की अपने जीवन में चाहती है। एक पल मनु शर्मा तनु को ज़िंदगी की सीख भी देता है तो वहीं दूसरे पल वह तनु के साथ बारिश में भीगता भी है। हर लड़की को एक ऐसे पार्टनर की तलाश रहती है जो उसकी नादानी में उसे डांटे भी और फिर उसके साथ हँसे भी।
एक लड़की की सबसे मुख्य प्रायॉरिटी होती है कि उसका पार्टनर उसके परिवार को अपने परिवार की तरह समझें और मनु शर्मा से अच्छा उदाहरण कोई और हो ही नहीं सकता। मनु तनु के परिवार को बहुत मानता है, उनकी बहुत आदर करता है। परिवार का कोई भी सदस्य हो मनु शर्मा के दिल में सबके लिए प्रेम – भाव है और शायद कहीं – न – कहीं तनु भी इस बात को जानती है कि मनु के अलावा उसके परिवार के लिए कोई इतना अपनापन नहीं दिखा सकता है।
हर लड़की अपने पार्टनर में ईमानदारी और खुदगर्जी चाहती है और मनु शर्मा में यह दोनों गुण कूट – कूट कर भरे हैं। वह एक ईमानदार डॉक्टर है जो अपना काम बहुत ही ईमानदारी से करता है।