दुनिया को पॉप म्यूजिक से प्रचलित कराया था माइकल जैक्सन ने
पूरी दुनिया में पॉप म्यूजिक और डांस को प्रचलित करने वाले माइकल जैक्सन की 29 अगस्त यानि आज 58वीं बर्थ एनिवर्सरी है।
सन् 1958 में जैक्सन का जन्म हुआ और सन् 1964 में माइकल जैक्सन ने अपने बड़े भाइयों के साथ अपने करियर की शुरुआत की। सन् 1970 में माइकल ने अकेले गाना शुरु किया और 80 के दशक की शुरुआत में पॉप म्यूजिक की दुनिया में एक जाना माना चेहरा माइकल बन गए थे।
माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा में रहे। अपने लुक से नाखुश होने और चेहरे को बेहतर बनाने के लिए माइकल ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया, जिसके कारण बार-बार उनका लुक बदलता रहा। लेकिन माइकल जैक्सन ने सिर्फ दो बार ही प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात स्वीकार की थी।
माइकल 25 जून, 2009 की सुबह अपने बेडरूम में मृत पाए गए। 2013 में माइकल जैक्सन के करीबी मित्र और त्वचा रोग विशेषज्ञ जैसन फीफर ने एक खुलासा किया था कि माइकल जैक्सन ने अपनी मौत से कुछ दिनों पहले ही परफॉर्मेंस के दौरान खुद को गोली मार दिए जाने की आशंका जताई थी।
माइकल जैक्सन
अपने जीवन के अंतिम दिनों में माइकल जैक्सन आत्मकथा लिख रहे थे और उसमें उनके करियर की शुरुआत से लेकर साल 2007 तक से संघर्षों का भी जिक्र किया गया है।