मनोरंजन

Happy Birthday Maniesh Paul: स्ट्रगल के दौरान घर में किया मेड का काम, आज टीवी के नंबर वन होस्ट हैं मनीष पॉल

मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त को है। मनीष ने हर फॉर्मेट में काम किया लेकिन उनको पहचान शो होस्टिंग से मिली

Happy Birthday Maniesh Paul: 3 अगस्त को है मनीष पॉल का जन्मदिन, मनीष पॉल खुद को सिर्फ एक एंटरटेनर ही कहलाना पसंद करते है

Happy Birthday Maniesh Paul: मनीष पॉल टीवी इंडस्ट्री में आज वो एक बड़ा नाम बन चुके हैं।चाहे आप एक्टर कहिए, होस्ट कहिए, कॉमेडियन कहिए या सिंगर, मनीष पॉल की पहचान तो कई हैं लेकिन वो खुद को सिर्फ एक एंटरटेनर ही कहलाना पसंद करते हैं। मनीष पॉल के पास फैंस की लंबी कतार है, वो एक ऐसी शख्सियत है जिस भी फॉर्मेट में काम करें, लोग उनके हर रूप को प्यार करते हैं।

मनीष पॉल शुरुआती करियर –

टीवी इंडस्ट्री में आज वो एक बड़ा नाम बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था और उन्होंने घर में रहकर मेड का काम तक किया था. ये वक्त उनके स्ट्रगल का था जब वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे।शुरुआती दिनों में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। मनीष टीवी सीरियल में काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रेडियो में काम करने का मौका मिला और वो आरजे बन गए। इसके बाद उन्होंने टीवी की ओर आगे कदम बढ़ाया था।

मनीष पॉल को मिली सफलता –

मनीष ने हर फॉर्मेट में काम किया लेकिन उनको पहचान मिली शो होस्टिंग से। मनीष जब भी स्टेज पर जाते हैं समां बांध देते हैं, उन्होंने कई अवॉर्ड फंक्शन और स्टार नाइट्स को होस्ट किया है।उन्होंने ‘छूना है आसमान’ और ‘घोस्ट’ जैसे कई टीवी शोज किए थे।इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर भी रुख किया था। मनीष ने ‘तीस मार खान’, ‘एबीसीडी’ जैसी फिल्में की। फिल्म ‘मिकी वायरस’ में उन्होंने लीड रोल किया था।

Read more: Dream Girl 2 Trailer Release: आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज,पूजा से बचाकर रखना अपना दिल

मनीष पॉल का जन्म-

मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त 1981 को दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ था। उन्होंने एपीजे पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से ग्रेजुएशन किया। उन्हें स्कूल से ही होस्टिंग और एक्टिंग का शौक था।जब स्कूल में कई बार टेप या कोई प्रॉब्लम हो जाया करती थी तो उन्हें ही स्टेज को संभालने की जिम्मेदारी दी जाती है, उस वक्त शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि एक दिन यही काम उनको बड़ा नाम हासिल कराएगा। कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर मनीष मुंबई में अपनी दादी के पास आ गए।मनीष ने संयोगिता से शादी की है,जो पेशे से टीचर हैं। टीवी इंडस्ट्री में मनीष अब बड़ा नाम कमा चुके हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था।मनीष पॉल ने बताया कि स्ट्रगल के दौरान उनकी पत्नी ने उनका काफी सहयोग किया था।आज मनीष पॉल का एक बेटा भी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button