मनोरंजन
हैप्पी बर्थडे सिंघम- जानिए, अजय से जुड़ी कुछ खास बातें!
बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का आज 47वां जन्मदिन है, अजय का जन्म 2 अप्रैल, 1969 को हुआ था। अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है, जबकि लोग प्यार से उन्हें राजू कह कर पुकारते हैं।
अजय ने बॉलीवुड में एक एक्शन स्टार के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन कुछ समय बाद उनके अलग-अलग स्वरूप देखने को मिले। जी हां, एक्शन, कॉमेडी गंभीर व लवरबॉय के किरदार से अजय ने यह साबित कर दिया कि वह केवल एक्शन ही नही बल्कि हर तरह के किरदार को बखूबी निभा सकते हैं।
आइए, सिंघम के जन्मदिन पर जाने उनके बारे में कुछ खास बातें..
- अजय पिछले 24 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, हाल ही में देश के राष्ट्रपति द्धारा उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
- अजय देवगन के बॉलीवुड सफर की शुरूआत फिल्म ‘फूल और कांटे’ के जरिए हुई, लेकिन यह उनकी पहली फिल्म नही थी, साल 1985 में आई फिल्म ‘प्यारी बहना’ में अजय देवगन मिथुन चक्रवती के बचपन का किरदार निभाया था।
- अजय ने बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल से 1999 में शादी की थी। उनकी मुलाकात ‘हलचल’ फिल्म के दौरान हुई थी, और ‘गुंडाराज’ फिल्म के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in