मनोरंजन

Guntur Kaaram: महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

Guntur Kaaram teaser out : महेश बाबू जल्द ही फिल्म 'गुंटूर कारम' में नजर आने वाले हैं। रिलीज हुए फिल्म के टीजर में महेश बाबू एकदम राउडी अवतार में दर्शकों का मन मोह रहे हैं।

Guntur Kaaram: रावडी अवतार में एक्टर को देख फैंस  हुए फिदाजाने कैसा है इस फिल्म में महेश का किरदार

Guntur Kaaram teaser out : तेलगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू को कौन नहीं जानता है। इनकी इतनी सारी फिल्म हिट पर हिट हुई है। इसी बीच इनकी एक नई फिल्म गुंटूर कारम’ का टीजर रिलीज हुआ है।

आपको बता दें कि महेश जल्द ही अपनी फिल्म गुंटूर कारम सिनेमा पर लाने वाले हैइस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं इनके साउथ के फैंस इनकी फिल्म के लिए ज्यादा ही उत्सुक है। साउथ के एक्टर्स जब भी पर्दे पर एक्शन करते दिखते है तो सिनेमा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है।

महेश बाबू ने अपनी फिल्म Guntur Kaaram का टीजर और पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।  साथ ही पापा कृष्णा के लिए लिखा, ‘आज का दिन और भी स्पेशल है। नन्ना यह आपके लिए है।‘ मालूम हो कि महेश बाबू ने अपनी इस फिल्म का टीजर पापा कृष्णा की बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किया। कृष्णा की 31 मई को 80वीं बर्थ एनिवर्सरी थी।

Read more: Jogira Sara Ra Ra Review: कॉमेडी से भरपूर है फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’, अलग अंदाज में नजर दिखे नवाजुद्दीन

महेश बाबू ने पापा को समर्पित की फिल्म

महेश बाबू ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म गुंटूर कारम के टाइटल के साथ-साथ फिल्म का पोस्टर और टीजर भी फैंस के साथ शेयर किया। इस टीजर में महेश रावडी अवतार में दिख रहे है। उन्होंने सबसे पहले अपनी फिल्म का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर डालाजोकि मिनट का है। टीजर में महेश बाबू का अवतार फैन्स को पसंद आया है और वो तारीफ कर रहे हैं।

वहींयूट्यूब पर इसे 18 घंटों में 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। टीजर देख एक फैन ने लिखा है, ‘महेश बाबू रिकॉर्ड ब्रेकर नहींबल्कि रिकॉर्ड क्रिएटर हैं।‘ एक और फैन ने लिखा है, ‘महेश बाबू की एक्टिंग को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 

Read more: Part Time Job Movie: डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती श्रेया नारायण करेंगी ‘पार्ट टाइम जॉब’

गुंटूर कारम का पहले नाम SSMB28 थालेकिन अब नाम फाइनल है। यह फिल्म 13 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में महेश बाबू के अलावा पूजा हेगड़े और श्री लीला लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को त्रिविक्रम ने डायरेक्ट किया है। मालूम हो कि महेश बाबू के पापा कृष्णा तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार थे। पांच दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने 350 से भी ज्यादा फिल्में कीं। लेकिन 14 नवंबर 2022 को कृष्णा इस दुनिया को अलविदा कह गए। महेश बाबू तो शानदार एक्टर हैं ही लेकिन उनके पिता कृष्णा तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार के रूप में जाने जाते थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button