मनोरंजन

Govinda Birthday 2024: एक्टर गोविंदा 21 दिसंबर को मना रहे 61वां बर्थडे, जाने उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

एक्टर गोविंदा का 21 दिसंबर को 61वां बर्थडे है। गोविंदा ने 80 के दशक में फिल्मों में एंट्री की थी और तहलका मचा दिया था। एक समय तो ऐसा भी आया जब वह रोजाना 5-5 फिल्मों में एक साथ काम रहे थे। गोविंदा ने डेब्यू के बाद एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं।

Govinda Birthday 2024: आर्थिक तंगी में बीता बचपन, रातोंरात स्टार बने तो आई फिल्मों की बाढ़


Govinda Birthday 2024: बॉलीवुड अभिनेता Govinda फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम जिन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। गोविंदा अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपनी लाजवाब डासिंग के लिए भी जानें जाते हैं। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) का आज Birthday है और वो 61 साल के हो गए हैं, गोविंदा का Birth 21 दिसंबर 1963 महाराष्ट्र के मुंबई में पूर्व एक्टर अरूण और सिंगर-एक्ट्रेस निर्मला देवी के घर हुआ था, गोविंदा के पिता भी एक्टर थे और करीब 15 साल तक उनका एक्टिंग करियर रहा व इस दौरान उन्होंने करीब 30 फिल्मों में हीरो के तौर पर काम किया। गोविंदा ने एक्टिंग के दम पर लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। गोविंदा (Govinda) अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा लेविश लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। भले ही वो आजकल फिल्मों में दिखाई देते हों लेकिन उनके पास पैसों की कमी नहीं है।

govinda birthday 2024

आर्थिक तंगी में बीता बचपन

Govinda Birthday 2024: गोविंदा ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि जब वह घर का राशन लेने दुकान पर जाते थे तो बनिया अपनी दुकान के बाहर घंटों खड़े रखता था क्योंकि उनके पास राशन के लिए पैसे नहीं होते थे। Govinda के पिता अरुण आहूजा 40 और 50 के दशक के जाने माने एक्टर रहे थे। उनकी मां निर्मला देवी भी एक जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस रहीं। लेकिन जब गोविंदा के पिता की प्रोड्यूस की एक फिल्म बुरी तरह पिट गई तो परिवार के बुरे दिन शुरू हो गए। इस फिल्म में अरुण आहूजा ने जिंदगी भर की जमा-पूंजी लगा दी थी। फिल्म पिटी तो परिवार को खूब नुकसान उठाना पड़ा और आर्थिक तंगी शुरू हो गई। ऐसे में गोविंदा के परिवार को तब अपना घर भी बेचना पड़ा था। बाद में गोविंदा विरार चॉल में रहने लगे थे। लेकिन फिर वक्त का पहिया घूमा और गोविंदा स्टार बन गए। आज वह खुद भी अच्छी लाइफ जी रहे हैं और परिवार भी।

रातोंरात स्टार बने तो फिल्मों की आई बाढ़

Govinda ने फिल्म ‘लव 86’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने Govinda को भी रातोंरात स्टार बना दिया था। Govinda के पास फिल्मों की बाढ़ आ गई थी। डेब्यू के चार साल के अंदर ही Govinda ने 40 फिल्में कर ली थीं, जिनका एक अलग ही रौला था। गोविंदा एक के बाद एक फिल्में कर रहे थे और हर कोई उन्हें बस देखता ही जा रहा था।

एक साथ साइन की थीं 70 फिल्में

Govinda ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि डेब्यू के तुरंत बाद ही उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। Govinda ने यह बात 35 साल पहले अपनी फिल्म ‘घर में राम गली में श्याम’ के सेट पर कही थी। इसका वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है। गोविंदा से जब उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने डेब्यू के बाद सच में 70 फिल्में साइन की थीं, तो एक्टर ने जवाब दियाा था, ‘मेरे पास 70 फिल्में थीं। मैंने एक साथ वो फिल्में साइन की थीं।’

एक दिन में 5-5 फिल्मों में काम

हालांकि गोविंदा उन सभी फिल्मों को पूरा नहीं कर पाए थे और इतना समय भी नहीं था। इसलिए उन्हें कुछ फिल्में छोड़नी पड़ीं। गोविंदा ने बताया था कि उनमें से कुछ फिल्में बंद हो गईं और कुछ के लिए वह अपनी डेट्स नहीं दे पाए। गोविंदा के मुताबिक, उस समय उन्हें दिन या रात का होश ही नहीं रहता था और शूट के लिए एक सेट से दूसरे सेट भागते रहते थे। तब वह एक दिन में पांच-पांच फिल्मों पर काम कर रहे थे।’ गोविंदा ने बड़े होकर भले ही स्टारडम का स्वाद चखा, लेकिन उनका बचपन बेहद आर्थिक तंगी में गुजरा था।

सालाना करते हैं इतने करोड़ की कमाई

गोविंदा भले ही आजकल फिल्मों में दिखाई न देते हों, लेकिन फिर भी वो सालाना करोड़ रुपए कमा लेते हैं। गोविंदा ये पैसा ब्रॉन्ड इंडोर्समेंट के जरिए कमाते हैं जो उन्हें अच्छा-खासी रकम देते हैं। इसके अलावा रियल स्टेट से भी उनकी बड़ी कमाई होती है। गोविंदा हर साल करीब 16 करोड़ रुपए कमाते हैं। इसकके साथ ही रियल स्टेट के अलावा वो कई और जगहों पर भी पैसा लगाते हैं।

Read More: Film Baby John: 25 दिसंबर को रिलीज होगी वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’, फिल्म के ट्रेलर देख लोग कर रहे खूब तारीफ

इतने करोड़ रुपये के हैं मालिक

अगर मीडिया रिर्पोट की मानें तो Govinda भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 18 मिलियन यानी करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक है। गोविंदा के पास मुंबई और उसके आसपास के इलाके में 3 बंगले भी हैं।गोविंदा अपने परिवार के साथ जुहू वाले बंगले पर रहते हैं। बताया जाता है कि गोविंदा ब्रॉन्ड इंडोर्समेंट और रियल स्टेट से अच्छी खासी कमाई करते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button