मनोरंजन

सलमा आगा को भारत सरकार ने दिया ओसीआई कार्ड

पाकिस्तान मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री व गायिका सलमा आगा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया यानी ओसीआई कार्ड मिल गया है। इस कार्ड के मिलने से अब सलमा आगा जब चाहे बिना वीजा के भारत आ सकती हैं।

सलमा आगा ने इससे पहले ओसीआई कार्ड के लिए आवेदन भरा था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले पर विचार किया। कल सोमवार शाम सलमा आगा ने राजनाथ सिंह से इस बारे में मुलाकात भी की थी।

largeimg231_May_2016

सलमा आगा

बॉलीवुड अभिनेत्री सलमा ने फिल्म ‘निकाह’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं इस फिल्म में ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’  गाने के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल प्लबैक सिंगर के रूप में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

आपको बता दें, ओसीआई कार्ड उन्हें दिया जाता है, जिनके दादा-दादी या नानी-नानी भारतीय संविधान की शुरूआत में भारत के नागरिक रह थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button