मनोरंजन

अन्ना हजारे की बायोपिक का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक का चलन काफी देखने को मिल रहा है। अब समाजसेवक अन्ना हजारे की जीवनी पर जल्द ही एक बोयपिक बनने जा रही है। फिल्म के निमार्ताओं द्धारा सोमवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

अन्ना हजारे की बायोपिक का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज
अन्ना हजारे बायोपिक

इस फिल्म में अन्ना हजारे के मुख्य अंदोलन और जनलोकपाल आंदोलन तक का सफर दर्शाया जाएगा। वहीं अन्ना हजारे का किरदार शशांक उदापुरकर निभा रहे हैं उनके साथ काजोल की बहन तनीषा मुर्खजी भी एक रिपोर्टर के किरदार में अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी।

आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में हुई है। महेंद्र जैन इस फिल्म के निर्माता हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button