मनोरंजन

Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव पर FIR दर्ज, सागर ठाकुर को दी थी जान से मारने की धमकी

Elvish Yadav: 'बिग बॉस OTT 2' के विनर रहे एल्विश यादव के खिलाफ​ सागर ठाकुर संग मारपीट के आरोप में FIR दर्ज​ की गई है। सागर ठाकुर ने एल्विश द्वारा मारपीट का वीडियो शेयर किया था और गंभीर आरोप लगाए थे। जानिए एल्विश पर किन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एल्विश का कहना है कि सागर ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

Elvish Yadav: एल्विश यादव पर FIR, यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर गुरुग्राम पुलिस ने FIR दर्ज की है। सागर ठाकुर नाम के यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर मामला दर्ज करवाया है। यूट्यूबर सागर ठाकुर के मुताबिक, एल्विश यादव ने उसके साथ मारपीट की और जान से माने की धमकी दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एल्विश यादव सागर ठाकुर के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है।

मालूम हो कि Sagar Thakur ने X पर वीडियो शेयर कर Elvish Yadav पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था। इसमें एल्विश अपने गैंग के साथ मैक्सटर्न को पीटते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क गए थे और इस गुंडागर्दी के लिए एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग करने लगे थे।

2021 से एल्विश को जानते हैं सागर ठाकुर

सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। मैक्सटर्न ने बताया कि वह एल्विश को 2021 से जानते हैं, पर पिछले कुछ समय से एल्विश जिस तरह से नफरत फैलाने का काम कर रहे थे, वह उन्हें रास नहीं आ रहा था।

FIR में यह बोले सागर ठाकुर

इसी बीच मैक्सटर्न ने एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी का साथ वाला वीडियो X पर शेयर कर दिया। उन्होंने एल्विश का एक और पुराना वीडियो शेयर किया, जिस पर एल्विश ने उन्हें मिलने के लिए पूछा। मैक्सटर्न के मुताबिक, उन्होंने सोचा कि एल्विश मिलकर बात सुलझाना चाह रहे होंगे। पर जब वह स्टोर में पहुंचे तो एल्विश यादव ने 8-10 लड़कों के साथ मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उनकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी भी दी। मैक्सटर्न यानी सागर ठाकुर के मुताबिक, उन सभी ने शराब पी रखी थी, और वो गालियां भी दे रहे थे। यह घटना 8 मार्च की रात साढ़े 12 बजे की है।

मानव हत्या का मामला

एल्विश यादव ने जो किया है, उसे IPC की धारा 308, 307 के तहत मानव हत्या का मामला बताया गया है। वहीं, सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि एल्विश यादव ने सागर ठाकुर को बात करने के लिए गोल्फ कोर्स रोड पर साउथपॉइंट मॉल में बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘यह एल्विश यादव के परिचित की दुकान पर हुआ। जैसे ही वह अंदर आया, उसने सागर ठाकुर को पीटना शुरू कर दिया।’ पुलिस ने सागर ठाकुर का मेडिकल टेस्ट करवाया है, और उसमें उन्हें चार मामूली चोटें आईं।

Read More:- Swatantra Veer Savarkar: फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा की भूमिका निभा रहे मृणाल दत्त, साझा की ये बात

यह बोले एल्विश यादव

हालांकि एल्विश यादव ने एक मीडिया हाउस को बताया कि पीड़ित (सागर ठाकुर) ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि ‘यह घटना आवेश में आकर हुआ। इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में एल्विश मुंबई के एक इवेंट में शामिल होने गया था। वहां एल्विश ने सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ क्रिकेट मैच खेला। इस दौरान उसकी फारूकी के साथ कुछ फोटो वायरल हुई जिसमें दोनों गले मिलते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव खुद को कट्टर हिंदू के रूप में प्रमोट करता है। सागर ने इसी को लेकर एल्विश पर टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से एल्विश नाराज था।

रेव पार्टी मामले में नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले नोएडा के एक रेव पार्टी में सांप का जहर ड्रग्स के तौर पर इस्तेमाल करने को लेकर भी एल्विश यादव चर्चा में आए थे। हालांकि इस मामले में भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं मारपीट के वीडियो मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। सागर ठाकुर ने एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में केस दर्ज हुआ है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button