Film Kill Trailer Review: दर्शकों को खूब पसंद आ रहा फिल्म ‘किल’ का ट्रेलर, अमेरिका में हजार से ज्यादा बुक हुई स्क्रीन
Film Kill Trailer Review: निर्देशक निखिल नागेश भट की फिल्म किल का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर काफी दिलचस्प रहा। ट्रेलर को हर तरफ से फिल्म प्रेमियों से सराहना मिल रही है। लीड रोल में नजर आ रहे नवोदित लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की यह फिल्म चलती ट्रेन में होने वाली पूरी तरह से एक्शन के साथ शूट की गई है।
Film Kill Trailer Review: हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म किल का ट्रेलर, दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
निर्देशक निखिल नागेश भट की फिल्म किल का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर काफी दिलचस्प रहा। ट्रेलर को हर तरफ से फिल्म प्रेमियों से सराहना मिल रही है। लीड रोल में नजर आ रहे नवोदित लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की यह फिल्म चलती ट्रेन में होने वाली पूरी तरह से एक्शन के साथ शूट की गई है। Film Kill Trailer Review सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म की उत्तरी अमेरिका में 1000 से ज़्यादा स्क्रीन बुक हो चुकी है। जो कि पहली हिंदी फिल्म है।
दर्शकों को इस बात का अहसास है कि फिल्म में हिंसा ने अपनी चरम सीमा पार कर दी है। आपको बता दें कि एनिमल में जितना भी हमने खून खराबा देखा था वो इस फिल्म के आगे जीरो है। बॉलीवुड में पहले इतना खून खराबा शायद ही आप में से किसी ने फिल्म में देखा होगा। वास्तव में, किल को भारत में बनी सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जाता है।
हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म किल का ट्रेलर Film Kill Trailer Review
आपको बता दें कि फिल्म किल को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दरअसल, फिल्म का टीजर पहले ही आ चुका था जिसको देख कर इस बात का अंदाज़ा लग गया था के ये फिल्म बहुत ही ज्यादा ब्रूटल होने वाली है।
हीरो का डायलॉग खूब हो रहा वायरल Film Kill Trailer Review
ट्रेलर में अभिनेता राघव का एक डायलॉग भी सुनने को मिलता है कि “ऐसे कौन मारता है बे”। जिस तरह से ट्रेलर में एक्शन को दर्शाया गया है अगर ऐसा ही खतरनाक एक्शन आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है तब आप एक बात जान लें कि एक्शन लवर इस फिल्म के शो को हाउस फुल कर सकते हैं।
फिल्म की स्टोरी पर बहुत अच्छे से हुआ है काम Film Kill Trailer Review
लक्ष्य और राघव की एक्टिंग के साथ एक्शन से भरपूर जो ट्रेलर सामने आया है, ये बात तो मानने वाली है कि फिल्म की स्टोरी पर बहुत अच्छे से काम किया गया है। एक रात की ट्रेन जर्नी और सारी रात ट्रेन में एक्शन वो भी आर रेटेड, लोग आजकल आर रेटेड फिल्मे देखने में अपना इंट्रेस्ट बढ़ा चुके हैं और जिस तरह से किल फिल्म के ट्रेलर में एक्शन की कोरियोग्राफी दिखाई जा रही है बहुत से लोग इसको जॉन विक के साथ कंपेयर करने वाले हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
फिल्म ने हासिल की अविश्वसनीय उपलब्धि Film Kill Trailer Review
हालांकि फिल्म की स्टोरी नार्मल फिल्मों की तरह ही होने वाली है। पर किल फिल्म की जो यूएसपी होने वाली है वो है इसका एक्शन। इस फिल्म की स्टोरी इंस्पायर है। डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट ने ट्रेन पर हुए ऐसे हमले को खुद भी एक्सपीरियंस किया है। ट्रेलर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के अलावा, किल ने बॉलीवुड फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय उपलब्धि भी हासिल की है।
अमेरिका में हजार से ज्यादा स्क्रीन बुक Film Kill Trailer Review
आपको बता दें कि यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसकी उत्तरी अमेरिका में 1000 से ज़्यादा स्क्रीन बुक हो चुकी है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समारोहों में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद पश्चिम में इस फिल्म की रुचि का अंदाजा लगाया जा सकता है। किल एक कमांडो (लक्ष्य) की कहानी है जो अपनी गर्लफ्रेंड (मानिकतला) से मिलने के लिए ट्रेन में चढ़ता है, इससे पहले कि उसके माता-पिता उसकी शादी किसी और से कर दें। लेकिन ट्रेन पर कुछ बदमाशों का कब्जा हो जाता है और अब उसे लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है। धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com