मनोरंजन

Farah Khan Mother Passed Away: फराह और साजिद खान की मां मेनका ईरानी का निधन, 79 की उम्र में ली आखिरी सांस, कुछ दिनों से अस्पताल में थीं भर्ती

Farah Khan Mother Passed Away: कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार 26 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। मेनका चाइल्ड आर्टिस्ट डेजी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं। उन्होंने 'बचपन' (1963) फिल्म में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया था, जिसमें सलमान खान के पिता और स्ट्रीनराइटर सलीम खान भी थे।

Farah Khan Mother Passed Away: फराह खान ने मां के जन्मदिन पर शेयर किया था इमोशनल पोस्ट, श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे कई स्टार्स

कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार 26 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। मेनका चाइल्ड आर्टिस्ट डेजी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं। Farah Khan Mother Passed Away उन्होंने ‘बचपन’ (1963) फिल्म में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया था, जिसमें सलमान खान के पिता और स्ट्रीनराइटर सलीम खान भी थे। बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेनका पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं।

फराह खान और साजिद खान की मां के निधन के बारे में एक्टर कमाल राशिद खान ने X (ट्वीटर) पर जानकारी दी है। जहां कमाल राशिद ने लिखा है कि ‘कोरियोग्राफर फराह खान की मां अब नहीं रही हैं। Farah Khan Mother Passed Away RIP।’ साथ ही कमाल राशिद खान ने फराह खान और उनकी मां की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। हालांकि अभी तक फराह खान या साजिद खान की तरफ से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

कुछ दिनों से बीमार थीं फराह खान की मां Farah Khan Mother Passed Away

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से मेनका ईरानी की तबीयत खराब थी और वह हॉस्पिटल में भर्ती थीं। हालांकि, उन्हें क्या हुआ था इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 12 जुलाई को फराह ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए ये जरूर बताया था कि उनकी मां इन दिनों हॉस्पिटल में हैं।

Read More:- Pankaj Udhas Death: गजल गायक पंकज उधास का निधन, कुछ महीने पहले डिटेक्ट हुआ था कैंसर, चल रहे थे बीमार

फराह खान ने जन्मदिन पर शेयर किया था इमोशनल पोस्ट Farah Khan Mother Passed Away

आपको बता दें कि फराह खान ने 12 जुलाई को अपनी मां के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। जहां फराह खान ने लिखा था कि ‘हम सब अपनी मां को हल्के में लेते हैं… खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वो सबसे स्ट्रांग और सबसे बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक मां! आज अच्छा दिन है घर वापस आने के लिए। मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रान्ग बनोगे और मुझसे लड़ाई करोगे.. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’

श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे कई स्टार्स Farah Khan Mother Passed Away

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं। मेनका के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। फैंस भी मायूसी के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फराह खान की मां को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स नम आंखों से उनके घर पहुंचे। इस दौरान सलीम खान भी नजर आए। उनके अलावा अंतिम दर्शन में मनीष पॉल, रानी मुखर्जी, भूषण कुमार, शिल्पा शेट्टी, संजय कपूर, शिव ठाकरे भी पहुंचे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अकेले हो गए फराह साजिद Farah Khan Mother Passed Away

फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी हाल ही में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर के व्लॉग में भी नजर आईं थीं। जब फराह उनसे मिलने के लिए अपने कुक दिलीप के साथ गईं थीं। वहां उन्होंने खाना भी पकाया था और मां ने कुर्सी पर बैठकर उसे इंस्ट्रक्ट किया था। लेकिन अब उनके जाने से साजिद खान अकेले हो गए। फराह और साजिद, दोनों को अभी तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर देखा गया था।

फराह के पिता की भी हो चुकी है मौत Farah Khan Mother Passed Away

आपको बता दें कि फराह खान के पिता कामरान खान भी इस दुनिया में नहीं हैं। साजिद खान ने ‘बिग बॉस 16’ में बताया था कि कैसे उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं थीं। जिसके बाद वह अपना सारा पैसा नशे में गंवाने लगे थे। उन्हें शराब की लत हो गई थी। इस कारण तबीयत भी खराब हो गई थी। और उसके बाद उनका निधन हो गया था। इस वक्त इनकी जेब में सिर्फ 30 रुपये थे। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए साजिद ने पैसे इकट्ठा किए थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button