मनोरंजन

EXCLUSIVE: संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं बंगाली अभिनेत्री Chandrani Das, करियर के शुरूआती दिनों में नहीं चार्ज करती थीं फीस

EXCLUSIVE: चंद्राणी दास आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मीका की वोटि में सिंगर मीका की जीवनसंगिनी बनने का सपना लेकर स्वंयवर में आईं चंद्राणी दास (Chandrani Das) को आज हर कोई जानता है। दरअसल शो में चंद्राणी दास को देखकर मीका को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की याद आ गई थी।

EXCLUSIVE: …जब Mika Di Vohti में मीका सिंह ने बोला था- आप तो श्वेता तिवारी जैसी लग रही! खुशी से झूम उठीं थीं चंद्राणी

वृंदा श्रीवास्तव। चंद्राणी दास आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मीका की वोटि में सिंगर मीका की जीवनसंगिनी बनने का सपना लेकर स्वंयवर में आईं चंद्राणी दास (Chandrani Das) को आज हर कोई जानता है। दरअसल शो में चंद्राणी दास को देखकर मीका को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की याद आ गई थी। चंद्राणी से बातचीत के दौरान मीका ने उन्हें बताया था कि उनकी शक्ल काफी हद तक श्वेता तिवारी से मिलती है। आपको बता दें कि चंद्राणी उन लोगों में से हैं जिन्हें बोलना कम और सुनना ज्यादा पसंद है। ऐसे में One World News की संवाददाता वृंदा श्रीवास्तव ने चंद्राणी दास से कुछ खास बातचीत की। आइए जानते हैं उनके बारे में रोचक बातें-

कोलकाता में जन्मी और पली बढ़ी चंद्राणी दास पेशे से एक एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं। साथ ही एक बिजनेस वुमेन भी हैं। चंद्राणी बताती हैं कि एक वक्त पर उनकी फैमिली ने बहुत आर्थिक परेशानी का सामना किया है। जिंदगी में तमाम मुश्किलों का सामना करने के बावजूद चंद्राणी ने हार नहीं मानी और हर चीज का डट कर सामना किया। आज वो समय भी आ गया, जब दुनिया उन्हें उनके काम से जान रही है। चंद्राणी का डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का भी सपना है।

unnamed 18

मेरी फैमिली मेरे लिए सब कुछ

28 वर्षीय चंद्राणी ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरा पूरा बचपन कोलकाता में ही बीता है। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है। चंद्राणी की मां पेशे से लेखक जबकि पिता एक बिजनेसमैन हैं। चंद्राणी की एक बहन भी है जो कि क्रिमिनल लॉयर है। आपकाे बता दें कि चंद्राणी कॉमर्स की छात्रा रही हैं।

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं चंद्राणी

चंद्राणी बताती हैं कि बचपन से ही मेरा सपना था कि मैं रॉ एजेंट, पुलिस या पॉयलट बनूं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मुझे एक्ट्रेस बने हुए 14 साल हो गए हैं। उन्होंने बंगाली, उड़िया, साउथ और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। उड़िया की दो फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। जबकि उड़िया फिल्म ‘छबिरानी’ को इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। दरअसल छबिरानी को बॉबी इस्लाम ने डायरेक्ट किया था। जिसे 19 Sep, 2019 में रिलीज किया गया था।

unnamed 19

Read More:- Exclusive: डायरेक्टर Siddharth-Garima बोले- सरोगेसी के व्यापार को दिखाएगी ‘Dukaan’, फीलिंग्स से भरी है फिल्म

एक बायोपिक थी छबिरानी

उड़िया फिल्म छबिरानी एक बायोपिक थी। जिसमें चंद्राणी के साथ अमन लीड रोल में नजर आए थे। इसे बॉस्टन (Boston) में भी रिलीज किया गया था। चंद्राणी बताती हैं कि ये फिल्म 1980 में हुए गैंगरेप के बाद मर्डर पर आधारित है। जब 10 से 12 Politicians ने लड़की का रेप किया और उसे मार डाला था। इस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी। वो बताती हैं कि ये फिल्म मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन कुछ कर गुजरने की चाहत ने राह को आसान कर दिया।

Bold And BeYOUtiful की विनर हैं चंद्राणी दास

2023 में EVENTZ FACTORY द्वारा कराए गए फैशन शो Bold & BeYOUtiful India में चंद्राणी दास को विनर घोषित किया गया था। जिसमें अंकिता पॉल 1st रनर अप, जबकि उर्मिला घोष और नीलाक्षी साहा 2nd रनर अप रहीं थीं। साथ ही इंडिया नेशनल अवार्ड शो में भी उन्हें नवाजा जा चुका है। चंद्राणी ने बताया कि वो कई अवार्ड फंक्शंस में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल हुई हैं।

कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

चंद्राणी दास ने बताया कि उन्होंने 14 साल के करियर में लगभग 14 बंगाली, उड़िया व पंजाबी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने एक बंगाली वेब सीरीज Sniper में भी काम किया है जिसे KLiKK या MX प्लेयर में देखा जा सकता है। चंद्राणी दास का एक प्रोडक्शन हाउस Maya Entertainment भी है। जो उनकी मां के नाम पर है। इस प्रोडक्शन हाउस से लगभग 20 म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया जा चुका है।

WhatsApp Image 2024 03 27 at 1.59.02 PM

गार्मेन्ट्स का है बिजनेस

चंद्राणी दास एक्ट्रेस के अलावा एक बिजनेस वुमेन भी हैं। जल्द ही उनका एक ब्रांड Rani लॉन्च होने वाला है। रानी ही नाम का चयन क्यों करने पर चंद्राणी ने बताया कि ये एक साड़ी का ब्रांड है। और हर महिला एक रानी ही है। उन्होंने कहा कि रानी नाम देकर एक संदेश देना चाहते हैं कि आप सबसे पहले खुद से प्यार करें। सेल्फ रिस्पेक्ट एक क्वीन ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि नारी की खूबसूरती साड़ी में ही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मीका ने कही थी ये बात

दरअसल, मीकी की वोटी शो में मीका सिंह ने चंद्राणी को कह दिया था कि वो एकदम अभिनेत्री श्वेता तिवारी जैसी लगती हैं। इस पर चंद्राणी कहती हैं कि ये मेरे लिए बहुत गर्व भरा पल था। मुझे खुद श्वेता तिवारी बहुत पसंद हैं। आपको बता दें कि शो में चंद्राणी ने मीका सिंह को पाल्की गिफ्ट किया था। साथ ही कहा था कि बंगाली लड़कियां पंजाबी लड़कों के लिए परफेक्ट होती हैं।

इस पर चंद्राणी कहती हैं कि मैं भले ही बंगाली हूं लेकिन मेरा बचपन से सपना है कि मैं पंजाबी लड़के से शादी करूं। मुझे पंजाबी भाषा भी बेहद पसंद है। उन्होंने कहा कि पाल्की देने का मतलब बस ये था कि आमतौर पर लोगों के यहां डोली उठती है मगर हमारे बंगाली में दुल्हन को पाल्की में विदा किया जाता है। यही कारण था कि मैं अपनी पाल्की लेकर पहुंची थी।

unnamed 20

पहले नहीं चार्ज करती थीं फीस

चंद्राणी बताती हैं कि 2011 के आसपास मेरा पहला म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ था। उन दिनों मैं फ्रेशर थी। तो मैंने दो ढाई साल कोई फीस चार्ज नहीं किया। कभी 500 मिल जाते थे तो कभी हजार, मैं उसी में खुश रहती थी। चंद्राणी के नेट वर्थ की बात करें तो इन ढाई सालों में वो दो करोड़ की माल्किन हैं। चंद्राणी के इंस्टा अकाउंट पर भी 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन दिनों कैमरे के सामने आने में बहुत डर लगता था। लेकिन अब मेरा पसंदीदा काम बन गया है।

संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का है सपना

बॉलीवुड में कौन पसंदीदा एक्टर है और किसके साथ काम करना चाहेंगी? इस पर चंद्राणी ने बताया कि रणदीप हुड्डा मेरे पसंदीदा एक्टर हैं। उन्होंने कहा कि फिल्हाल मेरा एक ही सपना है कि मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम करूं। इसके अलावा कंगना रनौत मेरी Idol हैं। उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है। अगर मैं उनके साथ काम करूंगी तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगी। साथ ही मुझे साउथ की मूवी में काम करने का शौक है। मैं पॉलिटिक्स में भी जाना चाहती हूं।

कई प्रोजेक्ट्स पर कर रहीं हैं काम

चंद्राणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बंगाली बिग बॉस के लिए बात चल रही है। चार से पांच बंगाली म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने वाले हैं। साथ ही बांग्लादेशी म्यूजिक वीडियो है जिसे अप्रैल में रिलीज किया जाएगा। चंद्राणी जल्द ही बॉलीवुड में देखी जा सकती हैं। आपको बता दें कि चंद्राणी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को दूसरों की सेवा करना बहुत अच्छा लगता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button