मनोरंजन

Entertainment news today : रेस 4’ की स्क्रिप्ट हुई तैयार प्रोड्यूसर रमेश तौरानी जल्द ही फिल्म की कास्ट करनें वाले है अनाउंस , फिल्म की शूंटिग डेट का किया खुलासा

Entertainment news today: साल 2008 में आई रेस-1 और साल 2013 में आई रेस-2 में सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था । वहीं साल 2018 में रेस-3 सलमान खान मुख्य भूमिका में थे ।

Entertainment news today : ‘रेस 4’ की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया हैं ।


साल 2018 में आई फिल्म रेस -3 के अगले पार्ट पर काम चल रहा है । प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और अब जल्द ही इसकी स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट होगी । फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले है या नहीं इसपर रमेश तौरानी ने अभी कुछ साफ नहीं किया है । उन्होंने बताया की फिल्म की शूंटिग भी जल्द शूरु होगी ।

रेस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट तैयार

साल 2008 में आई रेस-1 और 2013 में आई रेस-2 में सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था । वहीं साल 2018 में रेस-3 में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे । रेस-1 और रेस-2 ने अच्छा खासा कलेक्शन किया था । 15 जून 2018 को आई रेस – 3 ने 294.15 करोड़ रुपय कमाए और अब मेकर्स इस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट लाने की तैयारी कर रहें है । रेस – 4 की आधी तैयारी पूरी हो चुकी है । फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने एक इंटरव्यू में बताया की स्क्रिप्ट तैयार है और इसकी स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट भी जल्द होने वाली हैं ।

सलमान खान होगें फिल्म का हिस्सा

रमेश तौरानी से फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया की अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता स्टारकास्ट अभी तक तय नहीं हुई है । फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले है या नहीं इस पर भी कुछ कमेंट अभी नहीं किया जा सकता है । रेस-3 में सलमान ने बॉबी देओल को भी मौका दिया था । बॉबी देओल एक बार फिर सबकी पंसद बन चुके है । रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में उनके विलेन लुक को खूब प्यार मिला वहीं अब बॉबी और भी कई फिल्मों में खतरनाक विलेन के रोल में नजर आने वाले है । भाईजान के बारे में बात करें तो इस वक्त वह अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर में व्यस्त है । ऐसे में सलमान खान और बॉबी देओल रेस-4 का हिस्सा बनेंगें या नहीं इस बात का खुलासा तो फिल्म की स्टारकास्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने पर ही पता चलेगा ।

इस दिन शुरु होगी रेस-4 की शूंटिग

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस बात की पुष्टि तो पूरी तरह से कर दी है की रेस-4 बनने वाली है । मीडिया से बात करते हुए रमेश तौरानी ने यह भी बता दिया है की इस फिल्म मे नई स्टारकास्ट को कास्ट किया जाएगा वहीं सलमान के फिल्म मे शामिल होने पर उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया है । लेकिन फिल्म में नए चेहरे देखने को जरुर मिलेंगे और इसका खुलासा भी जल्द किया जाएगा । फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा ये फैसला नहीं हुआ है । फिल्म की शूंटिग इस साल के आखिर में शुरू होने वाली हैं ।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस  ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button