मनोरंजन

Entertainment news : सलमान खान को फिल्म सिकंदर में टक्कर देंगे साउथ के तीन खतरनाक विलेन , देखिए बॉलीवुड से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

Entertainment news : इन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई , जहां एक ओर सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए साउथ के तीन बड़े विलेन का नाम सामने आया तो वहीं दूसरी ओर अंबानी परिवार के बेटे अनंत की दूसरी प्री-वेड़िग मे शामिल होने के लिए सलमान खान रवाना हो गए हैं ।

 Entertainment news : बॉलीवुड से 27 मई को कुछ खास खबरें सामने आई हैं ।


बॉलीवुड से 27 मई को कुछ खास खबरें सामने आई हैं । इन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई हैं । सलमान खान ने इस बार ईद पर अपनी नई फिल्म सिकंदर की घोषणा की थी , उनकी फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु होने वाली हैं खबर है की फिल्म में सलमान को टक्कर देने के लिए साउथ के तीन बड़े विलेन को मेकर्स ने अप्रोच किया हैं । आइए आपको बताते है इस स्पेशल रिपोर्ट में बॉलीवुड से जुड़ी 5 बड़ी खबरें ।

1. सिकंदर में साउथ के विलेन की एंट्री

सलमान खान ने इस बार ईद पर अपनी नई फिल्म सिकंदर की घोषणा की थी , फिल्म की शूटिंग जून में शुरु होने वाली हैं । हालही में खबर आई थी की इस फिल्म में सलमान के साथ एक नई हीरोइन देखने को मिलने वाली हैं । मेकर्स ने सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना को फाइनल भी कर दिया हैं । अब इस फिल्म में सलमान को टक्कर देने के लिए विलेन के रोल पर काम चल रहा है । फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास इसे एक दमदार एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी में है जिसके लिए उन्होंने विलेन के रोल के लिए साउथ के तीन बड़े नाम लिस्ट में रखे है । अरविंद स्वामी , प्रकाश राज और कार्तिके विलेन के किरदार में सलमान खान को टक्कर दे सकते हैं । हालांकि अब तक इसे लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया गया है।

2. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग कल से शुरु

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस साल जुलाई में राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे । उनके वेडिंग फक्शन मार्च में ही शुरु हो गए थे गुजरात के जामनगर में तीन दिवसीय प्री-वेडिंग उत्सव का आयोजन करने के बाद अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे के दूसरे प्री वेडिंग बैश का अयोजन एक शानदार क्रूज पर करने वाले हैं । लगभग 800 मेहमानों की इस लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शामिल जैसी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं । वहीं सलमान खान इस लक्जरी आयोजन का हिस्सा बनने के लिए स्पेन रवाना हो गए हैं।

3. डेटिंग अफवाहों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी

गुरु रंधावा और शहनाज गिल को लेकर अक्सर रिलेशनशिप की अफवाह सामने आती रहती हैं । बीते साल उनका पहला रोमांटिक म्यूजिक वीडियो मूनराइज रिलीज हुआ था जिसके बाद दोनों की जोड़ी को खूब पंसद किया गया इस गाने में दोनो की केमिस्ट्री देखने के बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई । गुरु ने शहनाज के साथ चल रही डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा “मैं चल रही अफवाहों से खुश हूं , भले ही मैं अभी किसी को डेट न कर रहा हूं, लेकिन उस खबर की वजह से, मैं जल्द ही किसी को डेट करना शुरू कर सकता हूं।”

4. केकेआर की जीत पर शाहरुख ने मनाया जश्न

रविवार को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सनराइजर हैदराबाद को हराकर आईपीएल-2024 की ट्रॉफी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर ली हैं । टीम की जीत के बाद शाहरुख खान खुशी से झूम उठें उनके विनिंग मोमेंट सोशल मिडिया पर वायरल हो रहें हैं । शाहरुख अपने परिवार वालों के साथ जश्न मनाते नजर आ रहें हैं । एक विडियो में देखा गया की वह खुशी से अपनी पत्नी गौरी खान को किस करतें नजर आए तो वहीं एक दूसरे विडियो में वह अपनी बेटी सुहाना को गले लगाते इमोशनल हुए उन्होंने गौतम गंभीर के माथे को भी चूमा बता दें की टीम केकेआर आखिरी बार साल 2014 में इस ट्रॉफी को जीती थी । शाहरुखान और उनके परिवार की IPL-2024 के कप के साथ तस्वीरें भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है , फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर उनकी जीत की बधाई दे रहे हैं ।

5. तलाक के बाद नहीं मिलेगी नताशा को हार्दिक की प्रॉपर्टी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस वक्त अपनी निजी लाइफ के चलते सुर्खियों मे बने हुए है । उनके तलाक की खबरों से उनके चाहने वाले काफी निराश हैं । हार्दिक पांड्या करीब 91 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में अगर तलाक होता है तो उनकी प्रॉपर्टी में पत्नी नताशा स्टेनकोविक का 70 प्रतिशत हिस्सा होगा लेकिन हार्दिक पांड्या के एक पूराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी ज्यादातर प्रॉपर्टी मां के नाम पर है। अगर हार्दिक और नताशा का तलाक होता है तो उनकी पत्नी के हाथ कुछ नहीं आने वाला हैं

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button