Emergency Movie: क्या बैन हो जाएगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी फिल्म
Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का हो रहा विरोध सिखों के खिलाफ है फिल्म, उठी बैन करनें की मांग
Emergency Movie : विवादों में फंसी कंगना रनौत की फिल्म
बॉलीवुड और राजनीति की क्वीन कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी की इन दिनों हर तरफ चर्चा चल रही हैं ,वैसे तो फिल्म बहुत पहले ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कंगना के चुनाव में व्यस्त होने के चलते उन्होंने फिल्म की रिलीज को टाल दिया। अब यह फिल्म पूरी तरह से रिलीज होनें को तैयार हैं, और फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो चुका हैं जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा हैं, लेकिन दूसरी ओर फिल्म का विरोध भी हो रहा हैं और इससे बैन करने की मांगे भी उठाई जा रहीं है ।
सिख विरोधी है ‘इमरजेंसी’
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस फ़िल्म को सिख विरोधी करार दिया है। उन्होंने कंगना और फ़िल्म के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने फ़िल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा पास किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की और सुझाव दिया कि फिल्म के तथ्यों की समीक्षा में SGPC के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए। हरजिंदर सिंह धामी ने यह भी कहा कि इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब फिल्मों में सिख किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया और सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।
फिल्म पर रोक लगाए अश्विनी वैष्णव
हरजिंदर सिंह धामी ने कंगना की फिल्म पर रोक लगाने की मांग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के आगे रखी हैं, साथ ही उनका कहना हैं की सेंसर बोर्ड में सिख समुदाय को शामिल किया जाए ताकि इस तरह की फिल्म को पास होने से पहले ही रोक दिया जाए जिस से सिख समाज की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे अगर सिख समुदाय कुछ सदस्य सेंसर बोर्ड में शामिल होते तो इस तरह का पक्षपातपूर्ण निर्णय नहीं लिया जाता उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने पहले भी कई मौकों पर अपनी आम बैठकों में यह प्रस्ताव पारित किया है कि सेंसर बोर्ड में सिख समुदाय का एक प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से होना चाहिए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है, क्योंकि इसके रिलीज होने से सिख समुदाय में असंतोष और आक्रोश बढ़ने की संभावना है।
6 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी’ इस साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों मे दस्तक देने जा रही हैं , हालांकि फिल्म की घोषणा कंगना ने 2021 में की थी, 21 जनवरी को 2023 को फिल्म की शूटिंग पूरी हुई , कंगना ने बताया की फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी थी. इस फिल्म में कंगनापूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका में नजर आएंगे ।
We’re now on WhatsApp. Click to join.