मनोरंजन

Elvish Yadav: जेल में कैसे बीती एल्विश यादव की पहली रात? दोषी मिलने पर 20 साल तक हो सकती है सजा, जुर्माना भी लगेगा तगड़ा

Elvish Yadav: रेव पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। सांप के जहर के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Elvish Yadav: पहली रात जेल में बेचैन दिखे एल्विश यादव, खाया पूड़ी सब्जी और हलवा

ऐशो-आराम और दोस्तों के साथ घिरे रहने वाला प्रसिद्ध यू-ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अर्श से फर्श पर पहुंच गया। रविवार दोपहर गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंचे एल्विश की रात करवट बदलते हुए गुजरी। एल्विश को जब लुक्सर जेल की क्वारंटाइन बैरक में जमीन पर सोना पड़ा तो वह आसमान से जमीन पर आ गिरा। जेल प्रशासन के अनुसार उसे नियमानुसार तीन कंबल दिए गए। उसे क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है। उसके बाद उसकी सुरक्षा और उसके अपराध को ध्यान में रखते हुए नियमित बैरक में भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि रेव पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। सांप के जहर के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रविवार की रात एल्विश यादव की जेल में पहली रात थी और रात भर बेचैन दिखे। नोएडा पुलिस ने चार महीने पहले आयोजित रेव पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया। जहां से एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लुक्सर जेल में बंद है एल्विश

दरअसल, एल्विश यादव को ग्रेटर नोएडा स्थित कासना में पड़ने वाले लुक्सर जेल में रखा गया है। लुक्सर जेल में एल्विश यादव को पहले दिन लुक्सर जेल के क्वारंटाइन सेल में रखा गया। दरअसल, जब भी कोई नया कैदी आता है तो उसे पहले दिन क्वारंटाइन सेल में ही रखा जाता है ताकि कोई संक्रमण या बीमारी हो तो वह अन्य कैदियों में न फैले।

नींद नहीं आई पूरी रात

बता दें कि एल्विश यादव (26) पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक हैं। अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के अंतर्गत लुक्सर जेल में बंद एल्विश यादव को पहले दिन पूरी रात नींद नहीं आई। जेल की पहली रात वह लगातार सोते-जागते रहे और उन्होंने करवटे बदलते-बदलते रात बिताई।

खाने में मिला पूड़ी सब्जी और हलवा

जेल अधिकारियों की मानें तो रविवार को एल्विश यादव को खाने में पूड़ी, आलू-बैगन की सब्जी और हलवा दिया गया। कभी वह अपने बैरक में टहलते दिखे तो कभी सोते। नोएडा पुलिस के मुताबिक, मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 284 (जहर से संबंधित लापरवाही भरा आचरण) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही भरा आचरण) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था।

Read More:- Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव पर FIR दर्ज, सागर ठाकुर को दी थी जान से मारने की धमकी

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले में मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी ‘एनडीपीएस’ अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप भी जोड़े गए हैं। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा के मुताबिक, सांप के जहर मामले में पूछताछ के लिए एल्विश यादव को बुलाया गया था। मामले में एनडीपीएस अधिनियम से जुड़े साक्ष्य सहित पर्याप्त सबूत पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे जांच की जा रही है।

जांच में सांप के जहर होने की पुष्टि

नोएडा पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के दौरान उसने कुछ नमूने एकत्र किए थे, जिनकी फॉरेंसिक प्रयोगशाला ने सांप का जहर होने की पुष्टि की है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर रही सेक्टर-20 थाने की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। एल्विश यादव ने मामले में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया है। पुलिस ने पूर्व में भी उनसे पूछताछ की थी।

वीडियो शूट में भी सांपों का इस्तेमाल करने का आरोप

मामले में सेक्टर-49 थाने के प्रभारी उप निरीक्षक को हटा दिया गया था, जहां प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह मामला पशु अधिकार समूह ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। एल्विश यादव पर अपने वीडियो शूट में सांपों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। उसने पहले पुलिस को बताया था कि उसके वीडियो में देखे गए सांपों की व्यवस्था बॉलीवुड गायक फाजिलपुरिया ने की थी।

20 साल तक की हो सकती है सजा

नोएडा पुलिस ने इससे पहले नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी के बाद इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से चार संपेरे थे। इसके अलावा, रेव पार्टी से नौ सांप और सांप का जहर भी जब्त किया गया। पिछले साल नवंबर में पीपुल्‍स फार एनिमल संस्‍थान के पदाधिकारी गौरव गुप्‍ता ने सांपों का जहर सप्‍लाई करने के मामले में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया था। उस समय भी पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। एल्विश के ऊपर एनडीपीसी एक्‍ट की कई धाराएं बढ़ाई गई हैं। अगर वह इन धाराओं के तहत दोषी पाया जाता है उसे 20 साल तक की सजा मिल सकती है। साथ ही तगड़ा जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

पांच कोबरा सहित नौ सांपों को कराया गया था मुक्त

बता दें कि पिछले साल तीन नवंबर को सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को मुक्त कराया गया था। आरोपियों के पास से सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि एल्विश यादव पार्टी हॉल में मौजूद नहीं थे और वे नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल के पूरे मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।

मेनका गांधी ने की थी तत्काल गिरफ्तारी की मांग

पीएफए अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने यादव पर सांप का जहर अवैध रूप से बेचने में शामिल होने का आरोप लगाया था और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। पिछले साल चार नवंबर को एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए उस समय कुछ देर के लिए रोका था, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे, लेकिन जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button