Elvish Yadav पर काशी विश्वनाथ के रेड जोन में फोटो खिचवाना पड़ा भारी, दर्ज हुई शिकायत
एल्विश यादव बनारस में काशी विश्वनाथ पहुंचे थे जहाँ उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दी गयी जो लोगो को पसंद नहीं आई. वही अब इसके लिए बनारस में इस वजह से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है.
प्रेस से बचते नज़र आये Elvish Yadav, बोले- मैं इस पर बात नहीं करना चाहता!
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव आये दिन सुर्खियों में बने रहते है हाल ही में वे कोबरा कांड केस के चलते उनसे लगातार पूछताछ चल रही थी और अब फिर से वो सुर्खियां का कारण बन गए है जी हाँ, हाल में एल्विश यादव बनारस में काशी विश्वनाथ पहुंचे थे जहाँ उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दी गयी जो लोगो को पसंद नहीं आई. वही अब इसके लिए बनारस में इस वजह से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है.
पोस्टर पर बकायदा लिखा भी है,’भोलेनाथ को सांप पंसद है सांपों के जहर का सौदागर नहीं.’इतना ही नहीं मंदिर के रेड जोन में फोटो खिंचवाने को लेकर एल्विश यादव के खिलाफ गुरुवार को ही वकीलों ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों पास शिकायत दर्ज़ करवा चुके है!. शिकायत के बाद एडिशनल सीपी के.एलजिरसन ने इस मामले में जांच करने तक की बात कही है!
Fact-Check📢
‼️
Claim: #ElvishYadav allegedly clicked photos inside the Kashi Vishwanath temple complex in Varanasi, an act that is strictly prohibited.‼️
Source: The complaint was filed by Varanasi sessions court advocate Prateek Kumar Singh, alleging bias by authorities and… pic.twitter.com/DxSiVV30lR— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) July 26, 2024
बता दे की मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल करना मना है! सिंह ने अब पुलिस अधिकारियों से भी इस मामले में एल्विश के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
Elvish Yadav gives clarification on his case in Kashi Vishwanath temple and taunts on advocate
WHY ALWAYS ELVISH#ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/l76OtSm9is
— 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐜𝐡𝐚𝐥🌹 (@Chanchal_16_) July 26, 2024
साथ ही जब प्रेस ने उनसे इस बारे में सवाल करने को कोशिश की तो उन्होंने कहा की कि मामला अदालत में है और वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा आपको सब जल्दी पता चलेगा। साथ ही ये भी कहा कि ईडी अधिकारियों से बात करने के बाद ही उन्हें इसके बारे में जानकारी मिलेगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com