मनोरंजन

Diljit Dosanjh: विवादों में घिर गया दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर, फीमेल फैन ने भेजा लीगल नोटिस, टिकट प्राइस में लगाया हेराफेरी का आरोप

Diljit Dosanjh: मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके आगामी दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के टिकटों की कीमतों को लेकर एक महिला प्रशंसक ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Diljit Dosanjh: रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की ने दिलजीत दोसांझ को भेजा लीगल नोटिस, लॉ की कर रही पढ़ाई

देश के फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ को सुनने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। एक तरफ उनके गाने देखते ही देखते सुपरहिट हो जाते हैं तो दूसरी तरफ उनके लाइव कॉन्सर्ट के टिकट मिलना ही मुश्किल होता है। अब वो ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत भारत के 10 शहरों में शोज करने वाले हैं। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। मगर उक्त कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। Diljit Dosanjh दरअसल दिल्ली में रहने वाली उनकी एक फीमेल फैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। मामला कॉन्सर्ट के टिकट से जुड़ा हुआ है। दिलजीत पर धोखाधड़ी और हेरफेर का आरोप लगा है। आइये जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

आपको बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। ऐसे में एकदम से आए टिकटों के रेट में उछाल को लेकर उनकी एक फैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। दिलजीत के अलावा ये नोटिस ज़ोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल्ली में 26 अक्टूबर को होने वाला है। Diljit Dosanjh दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा है।

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की ने भेजा नोटिस Diljit Dosanjh

दिलजीत की एक रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने ये नोटिस भेजा है। नोटिस में कपूर ने कहा है कि टूर से पहले टिकटों के कीमतों पर हेराफेरी की गई है, जोकि एक अनुचित व्यापार का व्यवहार है। साथ ही कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। अपने नोटिस में उन्होंने कहा कि 12 सितंबर, दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का टाइम अनाउंस करने के बावजूद पास दोपहर 12:59 बजे उपलब्ध कराए गए, जिसके कारण सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर ही टिकट बुक कर लिए।

Read More:- Vir Das: 52वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स काे होस्ट करेंगे वीर दास, एक्टर बोले- काम पूरा होने के बाद मनाएंगे जश्न

स्पेशली बनवाया था एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड Diljit Dosanjh

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अर्ली-बर्ड पास का फायदा उठाने के लिए स्पेशली एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था। हालांकि, उनके खाते से पैसे कटने के बावजूद, उन्हें पास नहीं मिल पाए और बाद में अमाउंट वापस कर दिया गया। नोटिस में कहा गया है – यह अचानक और संदिग्ध लेन-देन हेरफेर और स्केलिंग प्रेक्टिस, टिकटों की अचानक अनुपलब्धता इस बात को दर्शाती है कि आपका ऑर्गेनाइजेशन आर्टिफिशियली मांग को बढ़ा रहा है। साथ ही कीमतों में हेरफेर कर रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत अनफेयर ट्रेड है।

नोटिस भेजने वाली लड़की है लॉ स्टूडेंट Diljit Dosanjh

टिकटों के बढ़े हुए दामों पर फिर से बेचने के इरादे से उन्हें स्केल करने और जमा करना कस्टमर राइट्स का उल्लंघन है। जिस लड़की ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थीं। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिससे निराश होकर उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया। हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में दिलजीत के शो होंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

दिल्ली पुलिस की क्रिएटिव वार्निंग Diljit Dosanjh

जानकारी के मुताबिक, दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत दो कैटेगरी में थी। एक की कीमत 19 हजार 999 रुपये और दूसरे की 12 हजार 999 रुपये। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री में धोखाधड़ी के खिलाफ एक क्रिएटिव चेतावना दी है। उन्होंने सिंगर के फेमस ट्रैक ‘बॉर्न टू साइन’ पर बेस्ड एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया। इस गाने के बोल का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली पुलिस ने मजेदार कैप्शन लिखा, ‘गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड ना बजवा लेना। लिंक वैरीफाई करना।’ ये भी लिखा है, ‘पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया!’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button