मनोरंजन
उड़ता पंजाब पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
पिछले दिनों ‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। हांलाकि, इस ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने बिना काट-झाट के इस रिलीज किया गया। लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है। बोर्ड ने फिल्म में गालियों और ड्रग्स लेने के सीन्स पर आपत्ति जताई है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने इसे लेकर इन्फॉर्मेशन एंड बॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री से बात की है।
उड़ता पंजाब
गौरतलब है कि फिल्म कहानी पंजाब की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ड्रग एडिक्शन और तस्करी पर आधारित है। शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोझांस इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हैं।
फिल्म में गाली-गलोच व ड्रग्स तस्करी को पूरी तरह से दिखाया गया है।
‘उड़ता पंजाब’ 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in