मनोरंजन

Cannes Film Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंड प्रिक्स आवॉर्ड जीतने वाली पायल कपाड़िया को दी बधाई, कांग्रेस नेता बोले- हमारे सितारे चमक रहे

Cannes Film Festival: कान्स के आखिरी दिन एक शानदार आवॉर्ड फंक्शन हुआ। जहां भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने इतिहास रच दिया। वहीं इस फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता है। अनसूया सेनगुप्ता के बाद अब पायल कपाड़िया ने ये आवॉर्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।

Cannes Film Festival: 30 साल बाद हुआ भारतीय फिल्म का प्रीमियर, अनसूया सेनगुप्ता ने भी मचाया धमाल

14 मई 2024 से फ्रांस में 77वें Cannes Film Festival की धूम मची हुई थी। जहां दुनिया भर के तमाम सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे थे। इस बीच कान्स के आखिरी दिन एक शानदार आवॉर्ड फंक्शन हुआ। जहां भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने इतिहास रच दिया। वहीं इस फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता है। अनसूया सेनगुप्ता के बाद अब पायल कपाड़िया ने ये आवॉर्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। पायल कपाड़िया को आवार्ड मिलने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। इसके लिए उन्होंने एक्स पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट भी शेयर किया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने भी खुशी जाहिर की है।

आपको बता दें कि फेस्टिवल के 77वें एडिशन में फिल्म मेकर पायल कपाड़िया ने ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड जीता और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय फिल्ममेकर बन गईं। वहीं एक्ट्रेस अनसूया सेन गुप्ता ने भी द शेमलेस में अपने रोल के लिए फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। जिसके लिए देशभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई Cannes Film Festival

पायल कपाड़िया ने कान्स में अपना परचम लहराया और इस फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। ऐसे में रविवार यानी कि 26 मई को भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी टीम का बधाई देते हुए लिखा, ”भारत को पायल कपाड़िया पर उनके काम ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है। एफटीआईआई की पूर्व छात्रा, उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमकती रहती है, जो भारत में समृद्ध रचनात्मकता की झलक देती है। यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनके असाधारण कौशल का सम्मान करता है बल्कि भारतीय फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ी को भी प्रेरित करता है।

Read More:- Imran Khan: ‘मैं खुलकर किसी फिल्म को गलत नहीं कहता’ एनिमल को लेकर अभिनेता इमरान खान ने दी सफाई

30 साल बाद हुआ भारतीय फिल्म का प्रीमियर Cannes Film Festival

आपको बता दें कि पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को Cannes फिल्म फेस्टिवल 2024 के कॉम्पिटिशन सेक्शन में किया गया था। इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर किया गया। इतना ही नहीं इस फिल्म ने पुरस्कार भी हासिल किया। ऐसे में यह फिल्म कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। हलांकि, Cannes में भारत की पिछली फिल्म 30 साल पहले नॉमिनेट हुई थी। 23 मई, 2024 को कान्स में ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर हुआ था जिसमें फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। ये इस साल के फिल्म फेस्टिवल में सबसे लंबे एडिशन्स में से एक रहा।

सेलेब्स का पायल कपाड़िया को बधाई Cannes Film Festival

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, अली फजल, राधिका आप्टे, अनुराग कश्यप और भूमि पेडनेकर सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने पायल कपाड़िया को उनके ड्रामा ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट के लिए 2024 के कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतने पर बधाई दी। जहां अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर बधाई दीं। तो वहीं कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फेस्टिवल डे कान्स की एक पोस्ट शेयर की। इसके साथ ही शेखर कपूर ने ट्वीट कर शुभकमनाएं दी हैं।

पहले भी की जा चुकी हैं सम्मानित Cannes Film Festival

आपको बता दें कि साल 2024 से पहले भी पायल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले चुकी थीं। उन्हें इससे पहले भी ये प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले उन्हें फिल्म पाल्मे डी ओर के लिए अवार्ड दिया गया था। उनकी फिल्म 30 सालों में पहली इंडियन फिल्म थी जो मुख्य प्रतियोगिता में शामिल हुई थी, जिसे एक फीमेल इंडियन फिल्ममेकर ने बनाया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

राहुल गांधी ने भी दी बधाई Cannes Film Festival

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय विजेताओं को बधाई दी। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, ’77वें कान्स फिल्म महोत्सव में भारत के सितारे चमक रहे हैं। पायल कपाड़िया और ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की पूरी टीम को प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए बधाई। ‘द शेमलेस’ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के लिए अनसूया सेनगुप्ता को बधाई’। इन महिलाओं ने इतिहास रचा है और पूरी भारतीय फिल्म इंडट्री को प्रेरित किया है।

पायल पर दर्ज है केस Cannes Film Festival

आपको जानकारी के लिए बता दें कि FTII ने पायल कपाड़िया सहित कुछ अन्य छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया था, क्योंकि उन्होंने संस्थान के चेयरमैन के पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध किया था और पद के लिए उनकी योग्यता पर सवाल उठाए थे। तब पायल सहित कई छात्र करीब 4 महीने क्लास में अनुपस्थित रहे थे, जिसकी वजह से संस्थान ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। उन्होंने पायल के अनुदान में कटौती भी की थी। पायल कपाड़िया के खिलाफ FTII ने जो केस दायर किया था, वह अभी भी चल रहा है। उन्हें सुनवाई के लिए अगले महीने कोर्ट जाना है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button