मनोरंजन

Binny And Family Film Review: जेनरेशन गैप और फैमिली ड्रामा पर अधारित है ये फिल्म, परिवार के साथ जरूर देखें

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म बिन्नी एंड फैमिली आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म एक कमिंग ऑफ ऐज फिल्म है जो आज देखे जाने वाले जनरेशन गैप पर चोट करती है। मेकर्स का लक्ष्य इस फिल्म के जरिये हर पीढ़ी को एक-दूसरे के करीब लाना है। इसमें कई सारे स्पेशल मैसेज भी हैं।

Binny And Family Film Review: जानिए ‘बिन्नी एंड फैमिली’ की कहानी इसके कलाकार और भी बहुत कुछ…


Binny And Family Film Review: फैमिली एंटरटेनर फिल्म बिन्नी एंड फ्रैमिली आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में बहुत सारा फैमिली ड्रामा, इमोशन्स और हल्का फुल्का हंसी मजाक देखने को मिलेगा। वीडियो की शुरुआत दो एनआरआई स्कूली बच्चों के साथ होती है जो एक कार की डिक्की के ऊपर बैठकर अपना टिफिन खा रहे हैं। ये दोनों बात कर रहे हैं कि दादा-दादी के साथ घुलना-मिलना कितना मुश्किल है।

Binny And Family Film Review: जेनरेशन गैप और फैमिली ड्रामा पर अधारित है ये फिल्म,  परिवार के साथ जरूर देखें

फिल्म की कहानी

फिल्म Binny And Family में आप देख सकते हैं कि तीन जनरेशन की कहानी को दिखाया जा रहा है। लंदन में रहने वाली युवती बिन्नी और भारत के बिहार राज्य में रहने वाले उनके रूढ़िवादी दादा-दादी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में उनकी लाइफ स्टाइल को दिखाया गया है। एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बेटे के घर उससे मिलने और कुछ दिन साथ रहने आते हैं। बेटा और बहू तो उनके रहने में एडजस्ट करते हैं लेकिन उनकी पोती जो कि फ्रीडम में विश्वास करती है उसे प्रॉब्लम होने लगती है। ऐसी कहानी आपको आज के समय लगभग हर घर में देखने को मिल सकती है।

‘बिन्नी एंड फैमिली’ के कलाकार

‘Binny And Family’ एक आम परिवार के जरिए पीढ़ियों के रिश्तों को दर्शाने वाली है। यह फिल्म कुछ खट्टी मीठी कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। अंजिनी धवन के अलावा फिल्म में दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, चारु शंकर और अन्य कलाकार भी हैं।

Read More: Ulajh Film Review: सस्पेंस और थ्रिलर को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगी फिल्म “उलझ” , 2 अगस्त को होने जा रही है रिलीज

सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी हैं अंजिनी धवन

अंजिनी धवन, अभिनेता अनिल धवन की पोती और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले अंजिनी वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के सेट पर सहायक निर्देशक थीं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button