जाने कहां है बिग बॉस 1 से 13 तक के विजेता, इसके बाद किसकी खुली किस्मत और कौन है गुमनामी अंधेरे में…
जाने बिग बॉस के पिछले सीजन्स के विजेताओं के बारे में
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले चैनल ने बिग बॉस 14 का टीजर रिलीज किया था. इस टीजर को सलमान खान ने अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर शूट किया था. इस बार बिग बॉस की एक खास बात है जिस पर शायद आपने ध्यान नहीं दिया हो, वो ये की इस बार बिग बॉस सीजन 14 को ‘बिग बॉस 14′ के नाम से नहीं बल्कि बिग बॉस 2020’ के नाम से प्रसारित किया जा रहा है. हर बार तीन महीने तक चलने वाला ये रियलिटी शो टीआरपी के मामले में टॉप 10 में अपनी जगह बना ही लेता है. तो चलिए आज हम आपको पिछले सीजन्स के विजेताओं के बारे में बतायेगे.
‘बिग बॉस 1’: बिग बॉस सीजन 1 का ख़िताब राहुल रॉय ने अपने नाम किया था. राहुल रॉय सबसे पहले उस समय चर्चा में आए, जब वो भाजपा में शामिल हुए थे. अभी हाल ही में राहुल रॉय फिल्म आगरा की शूटिंग कर रहे थे. जो अभी हाल ही में खत्म हुई है.
‘बिग बॉस 2’: बिग बॉस सीजन 2 का ख़िताब आशुतोष कौशिक ने अपने नाम किया था. बिग बॉस से पहले आशुतोष एमटीवी रोडीज का सीजन पांचवा जीत चुके है. अभी हाल में आशुतोष लाइमालाइट से दूर हो गए हैं.
‘बिग बॉस 3’: बिग बॉस सीजन 3 का ख़िताब विंदू दारा सिंह ने अपने नाम किया था. बिग बॉस का ख़िताब जीतने के बाद विंदू दारा सिंह ने फिल्मों और शोज में काम किया.
और पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के घर पर रोमांस के लिए जाने जाते थे ये कंटेस्टेंट, बाहर निकलते ही हो गया अलग
‘बिग बॉस 4’: बिग बॉस सीजन 4 का ख़िताब श्वेता तिवारी ने अपने नाम किया था. बिग बॉस जीतने के बाद श्वेता तिवारी लगातार काम में व्यस्त हैं.
‘बिग बॉस 5′: बिग बॉस सीजन 5 का ख़िताब जूही परमार ने अपने नाम किया था. जूही परमार ने 2012 में बिग बॉस जीता और उसके बाद उन्होंने संतोषी मां, कर्मफल दाता शनि और तंत्र में काम किया.
‘बिग बॉस 6’: बिग बॉस सीजन 6 का ख़िताब ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका बनीं उर्वशी ढोलकिया ने अपने नाम किया था. बिग बॉस के बाद उर्वशी ढोलकिया ‘नच बलिए सीजन नौ’ में नजर आई थीं.
‘बिग बॉस 7’: बिग बॉस सीजन 7 का ख़िताब गौहर खान ने अपने नाम किया था. बिग बॉस के बाद गौहर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘बेगम जान’ में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने बहुत सारे टीवी शो भी किये थे.
‘बिग बॉस 8 ‘: बिग बॉस सीजन 8 का ख़िताब गौतम गुलाटी ने अपने नाम किया था. बिग बॉस जीतने के बाद गौतम गुलाटी ने बहुत सारे टीवी शो में काम किया था.
‘बिग बॉस 9 ‘: प्रिंस नरूला ने बिग बॉस सीजन 9 का ख़िताब अपने नाम किया था. बिग बॉस से पहले प्रिंस नरूला ने रोडीज, स्प्लिट्सविला शो भी जीता था.
‘बिग बॉस 10’: मनवीर गुर्जर में बिग बॉस सीजन 10 का ख़िताब अपने नाम किया था. बिग बॉस जीतने के बाद मनवीर गुर्जर रातों रात स्टार बन गए थे. बिग बॉस के बाद मनवीर गुर्जर ने ‘आज की अयोध्या’ नाम से फिल्म भी साइन की थी.
‘बिग बॉस 11’: बिग बॉस सीजन 11 का ख़िताब शिल्पा शिंदे ने अपने नाम किया था. बिग बॉस सीजन 11 के दौरान शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराया था. बिग बॉस जितने के बाद शिल्पा ने सुनील ग्रोवर के साथ ‘जियो धन धना धन’ शो से कॉमेडी में खूब धमाल मचाया था.
‘बिग बॉस 12’: दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन 12 का ख़िताब अपने नाम किया था. बिग बॉस जीतने के बाद दीपिका बहुत सारे टीवी शो में नजर आई थी. इतना ही नहीं इसके अलावा दीपिका कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती है.
‘बिग बॉस 13’: पिछले साल यानि की बिग बॉस सीजन 13 का ख़िताब सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम किया था. शो जीतने के बाद वो बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखे. इतना ही नहीं इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने नेहा शर्मा के साथ भी म्यूजिक वीडियो ने नजर आये.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com