Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव की बिग बॉस OTT 2 में हुई एंट्री, बिग बॉस OTT 2 में मचा बवाल
बिग बॉस OTT 2 में एल्विश ने आते ही पहले ही टास्क में मचा दी है तबाही और अविनाश और उनके ग्रुप में डाली फूट
Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस OTT 2’ में एल्विश ने पहले ही टास्क में मचाई तबाही, अविनाश और उनके ग्रुप में डाली फूट
एल्विस यादव ने एंट्री ली है, और आते ही बिग बॉस OTT 2 में बवाल मचा दिया है। एल्विश यादव ने अविनाश सचदेव, फलक नाज और जिया शंकर के ग्रुप में फूट डाल दी है। गुरुवार रात को लाइव फीड में दिखाया गया कि एल्विस और आशिका भाटिया के आने के बाद घर में पहला टास्क हुआ है। इस टास्क में एल्विश ने अविनाश सचदेव को जमकर रोस्ट किया। इतना कि वह झुंझला उठे। सामने बैठी फलक नाज का गुस्सा भी सातवें आसमान पर चला गया। एल्विश न सिर्फ इस टास्क के विनर बने, बल्कि उन्होंने ग्रुप में फूट डालने के बाद पूजा भट्ट से कहा कि अब देखो मजे।
बिग बॉस OTT 2 में टास्क –
View this post on Instagram
इस टास्क में विमल के विज्ञापन की तरह घरवालों को अपने बीच से तीन लड़कों को चुनना था। एक को शाहरुख खान की तरह रोमांटिक गाने पर किसी पार्टनर के साथ डांस करना था। यह काम जद हदीद ने किया। दूसरे को अक्षय कुमार की तरह एक्शन हीरो बनकर घर के सबसे बड़े विलेन को जमकर सुनाया था। यह काम अभिषेक मल्हान ने बेबिका धुर्वे की बुराई करके किया। तीसरे को अजय देवन की तरह इंटेंस रिएक्शन देते हुए किसी ऐसे घरवाले को स्टेज पर बुलाकर उसकी सच्चाई बतानी थी, जो बाहर से कुछ और है अंदर से कुछ और। एल्विस यादव को यह काम मिला। उन्होंने अविनाश सचदेव को स्टेज पर बुलाकर जमकर सुनाया।
Read more: Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी हुई शो से बाहर,जैद हदीद हुए नॉमिनेट
एल्विस यादव का करियर –
View this post on Instagram
एल्विश यादव ने आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना को अपने आइडल के रूप में देखा और 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। एल्विस ने अपना पहला वीडियो ‘हाउ बॉयज़ टेक सेल्फी’ अपलोड किया था। वह फैमिली कॉमेडी और नैतिक मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं और मशहूर हस्तियों के वीडियो रोस्ट करते हैं। धीरे-धीरे उन्होंने लोकप्रियता हासिल की और आज यूट्यूब पर उनके 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com