Battleground: Asim Riaz के जाने से शो में आया तूफान, Rajat से टकराएगा अब ये कंटेस्टेंट
Battleground: जाना माना और हाली में शुरू हुआ शो बैटलग्राउंड से अब एक नयी खबर सामने आर ही है। आपको बात दे की अभी कुछ समय से असीम की शो से बहार होने की खबरे आरही थी
Battleground: बिग्ग बॉस की इस जोड़ी में फिर छिड़ी जंग, Battleground में पुरानी दुश्मनी ताज़ा
Battleground: जाना माना और हाली में शुरू हुआ शो बैटलग्राउंड से अब एक नयी खबर सामने आर ही है। आपको बात दे की अभी कुछ समय से असीम की शो से बहार होने की खबरे आरही थी और अब मेकर्स ने इस खबर पर मोहर लगते हुए शो में नई कन्टेंस्टन्ट के ज्वाइन होने की बात कहि है। ये कन्टेंस्टन्ट कोई और नहीं बल्कि बिग्ग बॉस हाउस का ही मेंबर था आईये जानते है इस कन्टेंस्टन्ट के बारे में।
इस कन्टेंस्टन्ट ने किया बैटलग्राउंड ज्वाइन
दरअसल, शो के मेकर्स ने Asim Riaz की जगह किसी और कंटेस्टेंट को शामिल कर लिया है, और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि नीरज गोयत हैं। जी हां, Bigg Boss के OTT सीज़न 3 में अपने चार्म और एग्रेशन से लोगों का दिल जीतने वाले नीरज गोयत अब Battleground में धूम मचाने को तैयार हैं।
Read More : Pahalgam Attack: भारत में हुए हमले पर पाकिस्तान के एक्टर्स ने दिखाई एकजुटता, सोशल मीडिया पर जताया दुख
क्यों शो से बहार हुए असीम रिआज़?
बताया जा रहा है कि Asim Riaz को पहले इस शो के लिए फाइनल किया गया था, लेकिन शूटिंग के दौरान किसी वझे से मेकर्स और असीम में बेहेस होगयी थी और वो शो से बाहर होगये। इसकी कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो Asim और मेकर्स के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेस थे, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ दिया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com