Baaghi 4 Film Review: बागी 4 में टाइगर का एक्शन देख आप भी हो जाएंगें दिवाने, सिनेमाघरों में आज फिल्म ने दी रही दस्तक
बागी-4 को देखने वाली एक फैन ने फिल्म की तारीफ की है। साथ ही ये बताया कि ये पूरी सीरीज एक्शन से भरपूर है और ये कमाल की किश्त है। बागी-4 में एक्शन से लेकर रोमांस तक सभी चीजें अच्छी लग रही हैं। फैन ने बताया कि फिल्म का गाना तेरे बिन भी काफी शानदार है।

Baaghi 4 Film Review: जानिए कैसी है फिल्म बागी 4 की कहानी इसके स्टार कास्ट और भी बहुत कुछ के बारें में…
Baaghi 4 Film Review: सिंघम अगेन में अपने धमाकेदार एक्शन अवतार के बाद टाइगर श्रॉफ अपनी मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। इस फिल्म को ए. हर्ष ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ विलेन के रोल में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म 5 सितंबर, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
ऐसी है फिल्म बागी 4 की कहानी
टाइगर श्रॉफ ने रॉनी के रूप में कमबैक किया है और इस बार वह ज्यादा खतरनाक हैं। रॉनी एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट में बच जाता है जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा था कि वह बच पाएगा। लेकिन खुद को किस्मत वाला महसूस करने के बजाय, वह गिल्ट और उदासी से भर जाता है। ट्रेजडी का नुकसान उसे एक अंधेरे दौर में धकेल देता है, जहां वह धीरे-धीरे खुद को बर्बाद करना शुरू कर देता है। जिस महिला से वह कभी प्यार करता था, उसकी याद बार-बार उसके पास आती रहती है।
रॉनी यह नहीं बता सकता कि क्या वह वास्तव में चली गई है या क्या वह अभी भी उसकी टूटी हुई दुनिया में कहीं रहती है। उसका दिमाग उसके साथ छल करने लगता है, और वास्तविकता धुंधली लगती है। जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, रॉनी के आस-पास के लोग हैरान होने लगते हैं कि क्या वह रियल खतरों से लड़ रहा है या सिर्फ अपनी कल्पना की परछाइयों से। उसकी यात्रा न केवल बाहरी दुश्मनों के खिलाफ बल्कि उसके अंदर के दर्द और डर के खिलाफ भी लड़ाई में बदल जाती है।
#Baaghi4 First Half Review 🎬🔥
1️⃣ Electrifying intro of #TigerShroff 💥
2️⃣ Action Sequences = Goosebumps 😱
3️⃣ Songs add the vibe 🎶❤️
4️⃣ Interval Block = WHISTLE WORTHY 🚨🔥👉 Overall: A mass entertainer setup for a POWER PACKED 2nd half! 💯#Baaghi4Review #SanjayDutt pic.twitter.com/erJTNbQrt4
— NTR Yadav (@NitranjanR) September 5, 2025
बागी 4 स्टार कास्ट
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा के अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है।
एक्स पर मिले शानदार रिव्यू
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 को एक्स पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। लोग फिल्म के एक्शन सीन्स को काफी पसंद कर रहे हैं।
#Baaghi4Review
Till the Interval
Story is Really Good🔥
Srory build up is Well 💯@iTIGERSHROFF is Mindblowing
Interval Block is Solid @bajwasonam is Good
.#Baaghi4 #TigerShroff #SonamBajwa #Trending pic.twitter.com/alrrrrvujB— VASU KAPOOR (@moviereview1684) September 5, 2025
लोगों को पसंद आया बागी-4 का एक्शन सीन
बागी-4 को देखने वाली एक फैन ने फिल्म की तारीफ की है। साथ ही ये बताया कि ये पूरी सीरीज एक्शन से भरपूर है और ये कमाल की किश्त है। बागी-4 में एक्शन से लेकर रोमांस तक सभी चीजें अच्छी लग रही हैं। फैन ने बताया कि फिल्म का गाना तेरे बिन भी काफी शानदार है।
Read More: Bigg Boss 19: ऑडियंस को परेशान कर रहे हैं Bigg Boss 19 के 5 Contestants, वजह सिर्फ उनकी आवाज
फिल्म बागी 4 एडवांस बुकिंग से हुई इतनी कमाई
सोनम बाजवा, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू की लीड रोल वाली फिल्म बागी 4 के एडवांस बुकिंग में 2 लाख रुपये से ज्यादा टिकट सेल हो गए हैं। इसने सभी को हैरान कर दिया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






