Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha: शम्मी कपूर को लेकर बोलीं आशा पारेख- हां! हम शादीशुदा थे, शत्रुघ्न सिन्हा संग ऐसा था रिश्ता
Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha: आशा पारेख और शम्मी कपूर के रिश्ते की कई बार अफवाहें आईं हैं। अब आशा पारेख ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। 70 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने हाल ही में अरबाज खान के साथ खुलकर बातचीत की।
Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha: शम्मी कपूर संग रिश्ते की अफवाह पर आशा पारेख ने तोड़ी चुप्पी
आशा पारेख बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आशा पारेख अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। आशा पारेख और शम्मी कपूर के रिश्ते की कई बार अफवाहें आईं हैं। Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha अब आशा पारेख ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। 70 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने हाल ही में अरबाज खान के साथ खुलकर बातचीत की। ‘द इनविंसिबल्स’ सीरीज के दूसरे सीजन के एक एपिसोड में उन्होंने शम्मी कपूर से अपनी शादी और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में लंबे समय से चल रही अफवाहों का जवाब दिया।
अपने करियर पर विचार करते हुए आशा पारेख ने उस दौर को याद किया जब एक्ट्रेसेस शराब का लुफ्त उठाती थीं। उन्होंने उस घटना का भी जिक्र किया, जिसमें शराब पीने से उनकी आंखें इतनी लाल हो गईं थीं कि उन्होंने अगले दिन शूटिंग करने से मना कर दिया था। Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha आपको बता दें कि अरबाज खान शो द इनविजिबल्स सीरीज को होस्ट करते हैं। इस शो का दूसरा सीजन आया है। शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के कई खुलासे किए। साथ ही उनका इमोशनल साइड भी फैंस को देखने को मिलेगा।
आशा पारेख बोलीं- हां हम शादी शुदा थे Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha
द इनविंसिबल्स शो के प्रोमो में आशा पारेख उस समय को याद करती नजर आईं जब एक्ट्रेस एल्कोहल एंजॉय करती थीं। आशा पारेख ने बताया कि एक बार उनकी आंखें इतनी लाल हो गईं थीं कि उन्होंने अगले दिन शूट करने से मना कर दिया गया था। जब शम्मी कपूर से उनकी शादी की अफवाहों पर पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- ‘हां, हम शादीशुदा थे।’ एक्ट्रेस आशा पारेख ने एक उस पस को याद किया जब दिग्गज गुरु दत्त ने उनकी मां से कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वह हीरोइन बन सकती हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा संग ऐसा था रिश्ता Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha
आशा पारेख शत्रुघ्न सिन्हा संग मतभेद पर भी बात करती नजर आईं। आशा पारेख ने कहा- ‘यह ऐसा था कि चलो जैसा मैं चाहती हूं, वैसा ही करते हैं और फिर उन्होंने प्रेस में कुछ बयान दिए, जो उनके लिए बहुत अपमानजनक थे, मेरे लिए नहीं।’ आशा पारेख के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने मां से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने दिल देके देखो से बतौर लीड डेब्यू किया था। उन्होंने जब प्यार किसी से होता है, भरोसा, जिद्दी, मेरे सनम, तीसरी मंजिल जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
फिल्म कालिया के बाद कम कर दिया एक्टिंग Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha
1981 की फिल्म ‘कालिया’ के बाद आशा पारेख ने अपना काम कम कर दिया और आखिर में फिल्मों में एक्टिंग करना बंद कर दिया। उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया, गुजराती धारावाहिक ‘ज्योति’ का निर्देशन किया और अपनी प्रोडक्शन कंपनी आकृति के तहत ‘पलाश के फूल’, ‘बाजे पायल’, ‘कोरा कागज’ और ‘दाल में काला’ जैसे शो बनाए हैं। 2008 में, वह रियलिटी शो ‘त्यौहार धमाका’ में जज थीं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
शम्मी कपूर को चाचा कहती थीं एक्ट्रेस Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha
‘इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम’ के साथ पहले के एक इंटरव्यू में उन्होंने शम्मी कपूर के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने उनके साथ कुछ ‘शानदार’ फिल्मों में काम किया है। आशा ने याद करते हुए कहा था कि ‘मैंने अपनी पहली फिल्म शम्मी कपूर जी के साथ की थी, वो मेरे पसंदीदा हैं। मुझे कैमरे का सामना करने में बहुत शर्म आती थी। शम्मी चाचा के साथ अपने पहले कुछ शॉट्स में, मैं बहुत घबराई हुई थी।
शम्मी ने किया पूरा सपोर्ट Asha Parekh On Shammi Kapoor And Shatrughan Sinha
आशा पारेख ने कहा कि वह मेरे साथ बहुत धैर्य रखते थे और हर शॉट में मुझे गाइड करते थे। इसके अलावा अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने मुझे विशेष रूप से सिखाया कि गानों में लिप सिंक और इमोशन कैसे करना है। हमारे लिए अभिनय करना मुश्किल नहीं था, मैं उन्हें फिल्म के बाहर चाचा कहती थी और जब हम शूटिंग करते थे, तो हम प्रोफेशनल एक्टर्स थे। इसलिए हमें किसी भी चीज से परेशानी नहीं हुई।’
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com