फिल्म समीक्षा- अगर आप भी वीकेंड पर जग्गा जासूस देखने का प्लान बना रहे तो एक बार इसे जरुर पढ़े
फिल्म में पिता की तलाश में है रणबीर
- फिल्म- जग्गा जासूस
- कलाकार- रणबीर कपूर, कैटरीन कैफ, अदा शर्मा, सायनी गुप्ता
- डायरेक्टर- अनुराग बासु
- अविधि- 162 मिनट
- म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम
- फिल्म टाइप- रॉमेटिक कॉमेडी
आखिरकार चार साल के लंबे इंतजार के बाद आज फिल्मी पर्दे पर रणबीर और कैटरीना की ‘जग्गा जासूस’ रिलीज हो ही गई। खास बात यह कि बेक्रअप के बाद इस फिल्म में दोनों की जोड़ी और भी मजेदार लग रही है। इस फिल्म को डिज्नी से बच्चों को लिए बनाया है।
कहानी
फिल्म में जग्गा(रणबीर कपूर) अपने पिता को ढूंढने के लिए घर से निकलते हैं। इस कड़ी में उनका साथ श्रुति (कैटरीन कैफ) देती है। जो कि इस फिल्म पत्रकार का रोल कर रही है। जग्गा के पिता को ढूढते हुए दोनों दर्जिलिंग से कैपटाउन, मोरक्को पहुंच जाते है। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो जाता है। लेकिन पिता की तलाश जारी रहती है। जग्गा अपने पिता को ढूंढ पाता है कि इसके लिए आपको सिनेमा घर का रुख करना पडेगा। जिससे आप लगा पाएं जग्गा अपने पिता को खोज पाया की नहीं?
डायरेक्शन
डायरेक्शन के मामले में फिल्म बहुत अच्छी है। फिल्म निर्देशन अनुराग बासु ने किया है। इससे पहले भी रणबीर और अनुराग एक साथ काम कर चुके हैं। वहीं अनुराग ने इस फिल्म में फिल्म बर्फी से ज्यादा मेहनत की है। साथ ही इस फिल्म के देखने के समय आपको बर्फी फिल्म की भी याद आएंगी।
संगीत
फिल्म को संगीत प्रतीम ने दिया है। फिल्म के ज्यादा गाने अभिजीत सिंह ने गए हैं। फिल्म में गाने बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे है। फिल्म में डॉयलग के जगह गाने है। फिल्म में लगभग 30 गाने हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in