बॉलीवुड के शहंशाह इन सभी अवार्ड से किये जा चुके है सम्मानित
अमिताभ बच्चन को दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से जल्द नवाज़ा जायेगा
5 दशकों से सिल्वर स्क्रीन पर अपने अलग-अलग किरदारों से जनता का दिल जीत रहे अमिताभ बच्चन आज 76 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं। बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन की एक्टिंग का मुक़ाबला आज भी कोई नहीं कर सकता। उन्हें सदी के महानायक का टैग दिया जाता है। अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान यानी ‘दादासाहब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाने वाला है। इस बात की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक ट्वीट से दी।
वही अमिताभ बच्चन ने दादासाहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर ट्वीट कर सभी को शुक्रिया कहा और लिखा की ”कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद… मैं केवल एक विनयपूर्ण, विनम्र अमिताभ बच्चन हूं.” सिर्फ दादा फाल्के अवॉर्ड ही नहीं अमिताभ को इन सभी अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।
यहाँ जाने बॉलीवुड के शहंशाह को किन-किन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को 15 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया है जिनमे उन्हें 1971 में आयी फिल्म आनंद में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए इस अवार्ड सम्मानित किया गया था. दूसरा 1973 में आई फिल्म नमक हराम में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए मिला। तीसरा 1977 में आयी फिल्म आई अमर अकबर एंथनी को लेकर बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। फिर 1978 में डॉन के लिए बेस्ट एक्टर , 1990 में फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 1991 में हमके लिए बेस्ट एक्टर , सन 2000 में मिल्लीनियम सुपरस्टार, 2000 में फिल्म मोहब्बतें के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर , 2001 में क्रिटिक्स अवॉर्ड (अक्स) , 2003 में फिल्मफेयर पॉवर अवॉर्ड, 2005 में क्रिटिक्स अवॉर्ड (ब्लैक) , 2005 में बेस्ट एक्टर (ब्लैक), 2010 में बेस्ट एक्टर (पा), 2011 में फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड (फिल्म जगत में 40 साल पूरा करने के लिए) और 2016 में बेस्ट एक्टर (पीकू)
और पढ़ें:
इसके अलावा अमिताभ बच्चन को सन 1984 में पद्म श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2001 में पद्म भूषण में पद्म विभूषण से नवाज़ा गया है।सिर्फ इन्ही से ही नहीं 3 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किए जा चुके है अमिताभ बच्चन 1990 में अग्निपथ , 2005 में ब्लैक , 2009 में पा और 2015 में फिल्म पीकू को लेकर बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड दिया गया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com