अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती और नाती को लिखा शिक्षा वाला पत्र
सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन ने शिक्षक दिवस से पहले अपनी पोती और नतिन के लिए एक शिक्षा का पाठ लिखकर दिया है।
अपने इस भावुक पत्र में अमिताभ ने लिखा है आराध्या तुम्हें जो बच्चन सरनेम मिला है वो तुम्हारे डॉ हरिवंशराय बच्चन की देन है और नव्या को उसके दादाजी एचपी नंदा की। तुम दोनों के यह जिम्मेदारी यह है कि कैसे इस विरासत को संभलाना है।
इसके साथ ही लिखा है कि एक लड़की और महिला के होने के नाते लोग तुम्हें बहुत कुछ कहेंगे। लेकिन तुम्हें अपने विवके से काम लेने है।
आराध्या और नव्या के लिए लेटर
लोग तुम्हारे कपड़े और व्यवहार पर उंगुलियां उठाएंगे तुम्हें बताएंगे कि तुम लोगों को कैसे इस दुनिया में रहना है लेकिन तृम वही करना जो तुम्हें अच्छा लगें।
हो सकता है कि लोग अपनी पाबंदियां तुम पर थोपे लेकिन तुम हमेशा दिल की सुनना।
अंत में बड़े ही भावनात्मक शब्द लिखते हुए कहा है कि तुम्हारे सरनेम तुम्हारी महिला होने के नाते जो परेशानियां आने वाली है उससे शायद न बचा पाएं। साथ ही लिखा है कि जबतक आराध्या देखी या समझती तबतक शायद मैं इस दुनिया में न रहूं।