Ameesha Patel: 50 की उम्र में भी बोल्ड हुई Ameesha Patel, इस हॉलीवुड एक्टर पर लुटाया दिल
Ameesha Patel, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर मूवी कहो ना प्यार है से की थी।
50 साल की Ameesha Patel का हॉट कनफेशन, इस एक्टर पर टूटा दिल का जादू
Ameesha Patel, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर मूवी कहो ना प्यार है से की थी। ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अमीषा रातों-रात स्टार बन गईं। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले और साथ ही उन्हें शादी के लिए ढेरों प्रपोजल भी आने लगे। लेकिन इन सबके बावजूद अमीषा आज भी अविवाहित हैं।
50 साल की उम्र में भी मिल रहे प्रपोजल
आज अमीषा 50 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनके पास अभी भी शादी के प्रस्ताव आते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें अब भी संपन्न परिवारों से शादी के ऑफर मिलते हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें उनकी आधी उम्र के लड़के भी शामिल हैं। कई युवा पुरुष उन्हें डेट पर ले जाने के लिए तैयार रहते हैं। अमीषा कहती हैं कि उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि मानसिक परिपक्वता (maturity) ज्यादा जरूरी है।
https://www.instagram.com/reel/DPDaq9oiLm0/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5c634dca-570e-48a4-90a6-2ed9e93bb3ee
रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट पर खुलासा
अमीषा पटेल हाल ही में यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंचीं। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। बातचीत के दौरान जब उनसे उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना झिझक कहा – “मेरा हमेशा से क्रश सिर्फ एक इंसान पर रहा है और वो हैं हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़।”
Read More : National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में गूंजा मोहनलाल का नाम, स्पीच ने बनाया पल यादगार
टॉम क्रूज़ के लिए बदल देंगी अपने उसूल
अमीषा ने बताया कि बचपन से ही उन्हें टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) बेहद पसंद हैं। उनके पेंसिल बॉक्स से लेकर फाइलों और कमरे की दीवारों तक पर टॉम क्रूज़ की तस्वीरें लगी रहती थीं। वह हमेशा मजाक में कहती थीं कि टॉम ही एकमात्र ऐसे इंसान हैं जिनके लिए वह अपने उसूलों से समझौता कर सकती हैं। इंटरव्यू में उन्होंने हंसते हुए कहा, “अगर आप पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो मेरा जवाब होगा – हां।”

अब भी तलाश रही हैं लाइफ पार्टनर
हालांकि टॉम क्रूज़ पर क्रश जताने के बावजूद अमीषा ने यह भी साफ किया कि वह शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा, “जहां चाह होती है, वहां राह निकल ही आती है। जो भी शख्स मुझे हर हाल में ढूंढ लेगा और मौके पर चौका मार लेगा, वही मेरा जीवनसाथी होगा।”
Read More : Alimony Law: तलाक के समय पत्नी का भत्ता हक या लिमिटेड? जानें पूरी कानूनी जानकारी
परिपक्वता को मानती हैं जरूरी
अमीषा ने आगे कहा कि उन्हें सिर्फ उम्र देखकर कोई निर्णय नहीं लेना। उन्होंने कई ऐसे उम्रदराज पुरुष देखे हैं जिनका आईक्यू, उनके अनुसार, “मक्खी जितना” होता है। इसके उलट, कई युवा पुरुष उनसे कहीं ज्यादा परिपक्व और समझदार निकलते हैं। इसी वजह से अमीषा मानती हैं कि शादी या रिश्ते में सबसे बड़ी चीज मानसिक परिपक्वता और आपसी समझ है।
हमेशा बनी रहती हैं चर्चा में
अमीषा पटेल लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अपने बयानों और खुलासों को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म गदर 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसके बाद से वह फिर से चर्चा में आ गईं। अब उनका यह खुलासा कि वह टॉम क्रूज़ पर क्रश रखती हैं और उनके साथ वन-नाइट स्टैंड करने तक को तैयार हैं, एक बार फिर उन्हें लाइमलाइट में ले आया है। 50 की उम्र में भी अमीषा पटेल अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से फैंस को हैरान कर रही हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और दिल का रिश्ता कहीं भी जुड़ सकता है। टॉम क्रूज़ के लिए उनका क्रश और शादी को लेकर उनका पॉजिटिव नजरिया उनकी पर्सनालिटी को और भी दिलचस्प बना देता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







