Alia Bhatt Pregnancy : न एक्टर, न प्रोड्यूसर , सिर्फ pregnant होना रह गई है आलिया की पहचान, आखिर क्यों बदल जाता है Narrative!
Alia Bhatt Pregnancy : कोई महिला चाहे जो कुछ भी करती है वह हेडलाइंस में रहती है – आलिया भट्ट
Highlights:
- क्यों समाज की नज़र में एक औरत की पहचान मात्र उसके पति और बच्चे से है
- एक विकसित समाज के रूप में बस माँ बनना ही औरत की सफलता की पूंजी है इसे पूछना हम कब बंद करेंगे ?
Alia Bhatt Pregnancy: हाल ही में आलिया ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की और प्रेगनेंसी के कुछ ही दिनों बाद ही बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म डार्लिंग्स को दर्शकों के बीच लेकर आईं।
आलिया भट्ट के फिल्मी सफर के बारे में बात करें तो वह 2012 से फिल्मी पर्दे पर सक्रिय हैं। लेकिन इन 11 सालों में आलिया इस कदर सुर्खियों में नहीं आईं जितना उन्हें प्रेगनेंट होने के बाद कवर किया गया।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट का फिल्मी सक्सेस बेहद ही बुना हुआ है। साल 2014 की शुरूआत में आलिया भट्ट का नाम फोर्ब्स की 30 साल की कम उम्र की इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल था। इसके अलावा आलिया भट्ट को दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है और इतना ही नहीं आलिया बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।
आलिया और रणबीर मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी की हाइप इतनी अधिक थी कि महीनों पहले से ही दोनों की शादी की चर्चाएं बॉलीवुड गलियारों से लेकर मीडिया में थी। अब जब शादी के दो महीने बाद आलिया ने अपनी माँ बनने की खबर अनाउंस की तो इस खबर को भी हाइप कर चारों ओर खूब परोसा जा रहा है।
यहाँ बस सवाल यही है कि क्यों समाज को ऐसा लगता है कि औरत की असली पहचान मात्र उसकी शादी, उसके पार्टनर और उसके बच्चों से ही है। क्यों बार – बार एक औरत को किसी की पत्नी बनने या किसी की माँ बनने पर ही सराहनीय मिलता है।
View this post on Instagram
जी हाँ, आलिया जब बतौर प्रोड्यूसर फिल्म डार्लिंग्स को प्रमोट करने पहुँची तो उनसे उनकी फिल्म से ज्यादा उनके माँ बनने के एहसास के बारे में पूछा गया। हम और आप इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि एक महिला प्रोड्यूसर के रूप में उस फिल्मी समाज में अपने आप को स्थापित करना कितना मुश्किल हो सकता है जहाँ लीड रोल में महिलाओं को अब पहचान मिलना शुरू ही हुआ है। नहीं तो, इसी फिल्मी दुनिया ने वो वक्त भी देखा है जब एक्ट्रेस फिल्मों में मात्र फिल्म की शोभा बढ़ाने के लिए कास्ट की जाती थीं।
अनुराग कश्यप और भंसाली की दुनिया में पैर रखना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है और जिसे चुनौती की तरह लिया है आलिया भट्ट ने। लेकिन हम बात कर रहें हैं तो उनके प्रेगनेंसी को उनके काम की नहीं, उनके उपलब्धियों की नहीं और एक विकसित समाज के रूप में हम यहीं हार जाते हैं। लेकिन आलिया ने अपने एक बयान से लोगों को मुँहतोड़ जवाब दे डाला।
View this post on Instagram
माँ बनने के बाद ट्रोल किए जाने पर आलिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि “ कोई महिला चाहे जो जो कुछ भी करती है वह हेडलाइंस में रहती है। चाहे उसने माँ बनने का फैसला किया है, या फिर वह किसी नए को डेट कर रही हो, क्रिकेट मैच के लिए जा रही हो या हॉलिडे पर। आलिया आगे कहती हैं वजहें चाहे जो भी हो निगाहें हमेशा महिलाओं के पसंद पर होती है।”
आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एक हीरोइन के काम से ज्यादा लोगों को उनके माँ बनने में दिलचस्पी रही।
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हिरोइनें हैं जिन्होंने माँ बनने से अधिक महत्व अपने काम को दिया है। रुबीना दिलैक, पारूल चौहान और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियाँ खुल कर इस बारे में बात कर चुकी हैं। रूबीना ने बिग बॉस में कहा था कि वह अभी माँ नहीं बनना चाहती क्योंकि वह अभी दुनिया घूमना चाहती हैं। विद्या बालन 40 की हैं और उन्होंने भी माँ बनने की बात पर खुल कर अपने विचार रखें। विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्में उनके बच्चे हैं और जब भी वह कोई नई फिल्म करती है वह उनका नया बच्चा बन जाता है। विद्या कहती हैं कि वह पूरा समय फिल्मों पर केंद्रित करना चाहती हैं इसलिए वह मां नहीं बनना चाहती। इसके लिए विद्या कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं।
माँ बनने का जो सामाजिक प्रेशर है इसे मात्र इस दौर के ही हिरोइनों ने नहीं सहा है बल्कि ये वर्षों से होता आ रहा है।
90 की दशक की सुपरहिट हीरोइन आयशा जुल्का ने भी साफ कहा था कि वह कभी मां नहीं बनना चाहती, उन्हें बच्चे नहीं चाहिए। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा था कि उनके कोई बच्चे नहीं हैं क्योंकि वह नहीं चाहती हैं। आपको बता दें कि आयशा जुल्का के परिवार ने भी उनके इस फैसले का समर्थन किया था।
लेकिन ये महिलाओं ने लोगों के इन तानों से खुद के लिए फैसले को बदलने नहीं दिया।
एक सवाल जो हमें खुद से उस वक्त करनी चाहिए जब हम आलिया जैसे सफल सितारों के आगे इस तरह के प्रश्न रखते हैं जिनका जवाब सुन पाना हमारी क्षमता से बाहर है। क्योंकि ऐसे सवाल किसी पुरुष से तो नहीं पूछे जाते जब वह पिता का किरदार अपने जीवन में अदा करने वाले होते हैं। जब समय बदल रहा है तो भला समाज क्यों न बदले।