मनोरंजन
एटीएस चीफ के.पी रघुवंशी की बायोपिक में काम करेंगे अक्षय!
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का देशप्रेम कम होने का नाम ही ले रहा… जी हां, एयरलिफ्ट के बाद अब अक्षय कुमार एक और बायोपिक में काम करने की तैयारी में हैं। अब अक्षय सिल्वर स्क्रीन पर एटीएस चीफ के.पी रघुवंशी की जिंदगी को लाना चाहते हैं।
खबरों के मुताबिक फिल्म निर्माता मंजू भारती के.पी रघुवंशी की जिंदगी और क्रैक-60 पर फिल्म बनाना चाहती थी, फिल्म की कहानी मशहूर गीतकार जलील शेरवानी लिख रहे हैं। इस साल के आखिर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
माना जा रहा है कि फिल्म का नाम सी-60 हो सकता है।
सी-60 का मतलब है क्रैक-60। के.पी रघुवंशी ने क्रैक-60 नाम की एक टीम बनाई थी, जिनका काम था नक्सलियों से लड़ना। रघुवंशी ने ही आतंकवाद से लड़ने के लिए महाराष्ट्र एटीएस का गठन किटा था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in