लंदन एयरपोर्ट पर हिरासत में अक्षय
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे तक रोका गया। खबरों के मुताबिक अक्षय वैध वीजा के बगैर यात्रा कर रहे थे। पूछताछ के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें जाने दिया गया।
अक्षय बुधवार को अपने निजी ट्रेनर के साथ मुंबई से लंदन पहुंचे थे। यहां उन्हें अपनी आने वाली फिल्म रुस्तम की 15 दिन तक शूटिंग करनी है। लेकिन एयरपोर्ट पर ही उन्हें जनरल होल्डिंग एरिया में रोक लिया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कनाडा के नागरिक को टूरिस्ट के तौर पर ही ब्रिटेन में बिना वीजा आने की इजाजत है। अधिकारियों के मुताबिक अक्षय ने बताया कि वह फिल्म शूटिंग के लिए लंदन आए हैं, लेकिन इसके लिए वीजा की जरूरत होती है, इसीलिए उन्हें रोका गया था।
सूत्रों के मुताबिक अक्षय ने निजी जगह पर उन्हें बैठाए जाने की गुजारिश की, लेकिन अधिकारियों ने इसके लिए उन्हें साफ मना कर दिया। हालांकि अक्षय ने ऐसी खबर से इनकार करते हुए कहा कि उनके पास वैध वीजा था और वह कुछ देर के लिए ही एयरपोर्ट पर रुके थे।