मनोरंजन

Akshay Kumar: रैंप वॉक में जल्दबाजी कर बैठे Akshay, पैपराजी बोले- अरे ये दिल्ली है सर!

Akshay Kumar, 12 साल बाद रैंप वॉक पर लौटे सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो के दौरान अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा।

Akshay Kumar : अक्षय कुमार की रैंप वापसी में दिखी हड़बड़ाहट

Akshay Kumar, 12 साल बाद रैंप वॉक पर लौटे सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो के दौरान अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा। मशहूर डिज़ाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक करते हुए अक्षय ने न सिर्फ स्टाइल का जलवा बिखेरा, बल्कि शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ह्यूमर और ईमानदारी से दिल भी जीत लिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज

इवेंट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं हिंदी में बोलूंगा। आप सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद, जितने भी यहां लोग आएं, और मीडिया।” बातचीत के दौरान जब उन्होंने घड़ी की ओर देखा और पूछा, “काफी देर नहीं हुई?” तो किसी पत्रकार ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “दिल्ली में चलता है सर!” इस पर अक्षय ने मुस्कराते हुए चुटकी ली, “दिल्ली में चलता है? तभी हाल देख तेरा।” इस जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसी में झोंक दिया।

Read More : Border 2: बॉर्डर 2 में Diljit Dosanjh करेंगे PVC विजेता Nirmaljit Singh Sekhon की भूमिका, जानिए कहानी

फाल्गुनी-शेन के साथ दोबारा रैंप पर चलना सम्मान की बात

अक्षय कुमार ने कहा कि यह रैंप वॉक उनके लिए खास था क्योंकि वो करीब 12 साल बाद किसी फैशन शो में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने बताया, “मुझे याद है कि मैंने पिछली बार भी फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए ही रैंप वॉक किया था। उनके साथ फिर से काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। ऐसे शानदार डिजाइनर्स के साथ काम करना हमेशा ही प्रेरणादायक होता है।”

अक्षय की फिटनेस, स्टाइल और सादगी ने जीता दिल

रैंप पर चलने के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फिटनेस और फैशन सेंस से यह साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए महज एक संख्या है। उनका आत्मविश्वास और ह्यूमर, दोनों ही उन्हें दर्शकों के और करीब ले जाते हैं। चाहे वो दर्शकों से बात करें या सवालों का जवाब दें, उनका अंदाज़ हमेशा दिल जीतने वाला होता है।

Read More : National Waterpark Day: वॉटर स्लाइड्स और वेव पूल का जश्न, जानें क्यों खास है वॉटरपार्क डे 2025

‘हेरा फेरी 3’ पर लग रही अटकलों पर विराम

फैशन शो से जुड़ी बातचीत के बीच अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच चर्चा थी कि क्या ओरिजिनल तिकड़ी यानी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी फिर से साथ आएगी या नहीं। इस पर अक्षय ने साफ शब्दों में कहा कि “फिल्म पर काम चल रहा है, और अब सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं।” इससे ये साफ हो गया कि ‘हेरा फेरी’ की जादुई तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button