Akkineni Nagarjuna Birthday: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं नागार्जुन, 3100 करोड़ रुपए है नेट वर्थ, दो शादी के बाद भी 13 साल छोटी एक्ट्रेस पर फिदा थे अक्किनेनी नागार्जुन
Akkineni Nagarjuna Birthday: अक्किनेनी नागार्जुन ने भले ही बॉलीवुड में कम फिल्मों में काम किया हो, लेकिन साउथ में वह बड़े स्टार हैं। कई तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम कर चुके अक्किनेनी नागार्जुन की गिनती देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में होती है।
Akkineni Nagarjuna Birthday: 15 साल तक तब्बू संग चला था अक्किनेनी नागार्जुन का अफेयर, एक्टर ने की हैं दो दो शादियां
अक्किनेनी नागार्जुन ने भले ही बॉलीवुड में कम फिल्मों में काम किया हो, लेकिन साउथ में वह बड़े स्टार हैं। कई तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम कर चुके अक्किनेनी नागार्जुन की गिनती देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में होती है। अक्किनेनी नागार्जुन एक एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर, टीवी होस्ट और बिजनसमैन भी हैं। क्या आप जानते हैं कि अक्किनेनी नागार्जुन कितने बिजनस संभालते हैं? फिल्मों के अलावा उन्हें कहां-कहां से और कितनी कमाई होती है? आपको बता दें कि साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। नागार्जुन के लाखों फैंस उन पर जान छिड़कते हैं। मशहूर अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे ने बतौर बाल कलाकार 1967 में आई फिल्म ‘सुदिगुंदालु’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों के अलावा अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने साल 1986 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म विक्रम से बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित कई फिल्मों में काम किया। ‘क्रिमिनल’, ‘खुदा गवाह’, ‘शिवा’ और ‘जख्म’ जैसी हिंदी फिल्मों के लिए उन्हें काफी सराहना मिली। इन फिल्मों में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। Akkineni Nagarjuna Birthday अभिनेता ने साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘शिवा’ से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी। अक्किनेनी नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। अक्किनेनी नागार्जुन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय के अलावा कई और एक्टर्स थे।
एक्टर ने की हैं दो दो शादियां Akkineni Nagarjuna Birthday
नागार्जुन अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। एक्टर ने दो-दो शादी की है। इसके बावजूद उनका बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस से लम्बा अफेयर चला था। हालांकि बाद में दोनों कलाकार ब्रेकअप करके अलग हो गए थे। वो एक्ट्रेस आज 52 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं। आपको बता दें कि नागार्जुन ने पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से साल 1984 में की थी। तब नागार्जुन की उम्र 25 साल थी।
छह साल बाद टूट गई थी पहली शादी Akkineni Nagarjuna Birthday
आपको बता दें कि लक्ष्मी के पिता डी. रामानाइडू और नागार्जुन के पिता नागेश्वर राव अच्छे दोस्त थे। नागार्जुन और लक्ष्मी ने अरेंज मैरिज की थी। हालांकि नागार्जुन और लक्ष्मी की शादी ज्यादा टिक नहीं पाई। दोनों ने शादी के 6 साल बाद 1990 में तलाक लेकर अपनी राहें जुदा कर ली थीं। लक्ष्मी से अलग होने के दो साल बाद ही नागार्जुन ने साल 1992 में अमला अक्किनेनी से शादी कर ली थी। शादी के बाद नागार्जुन और अमला दो बेटों नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी के पैरेंट्स बने थे। हालांकि दो शादी के बावजूद नागार्जुन मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू पर दिल हार बैठे थे।
15 साल तक तब्बू संग चला अफेयर Akkineni Nagarjuna Birthday
बड़े पर्दे पर नागार्जुन और तब्बू की जोड़ी साथ भी नजर आई है। इसी बीच दोनों के अफेयर की खबरें भी आईं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि तब्बू और नागार्जुन ने एक दूसरे को 15 साल तक डेट किया था। कहा जाता है कि तब्बू ने उनके लिए मुंबई छोड़ हैदराबाद में घर तक ले लिया था। हालांकि नागार्जुन अपनी वाइफ अमला को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे इस वजह से तब्बू और नागार्जुन बाद में अलग हो गए। हालांकि ना ही कभी तब्बू और न ही कभी नागार्जुन ने अपने रिश्ते पर कुछ कहा था। गौरतलब है कि तब्बू आज 52 साल की उम्र में भी अकेले जी रही हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं नागार्जुन Akkineni Nagarjuna Birthday
नागार्जुन ने साल 1967 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में तेलुगु फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह अपने एक्टर पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव की फिल्म Velugu Needalu में नजर आए। कई साल बाद यानी 1986 में अक्किनेनी नागार्जुन ने लीड हीरो के रूप में फिल्म ‘विक्रम’ से डेब्यू किया। यह जैकी श्रॉफ स्टारर ‘हीरो’ का रीमेक थी। फिल्म सुपरहिट रही और इसने नागार्जुन को स्टार बना दिया। अक्किनेनी नागार्जुन ने बाद में ‘जख्म’, ‘शिवा’, ‘गीतांजलि’, ‘विक्की दादा’, ‘सिवामणि’, ‘श्री रामदासु’, ‘डॉन’, ‘किंग’, ‘कैदी’ और ‘देवदास’, ‘ऑफिसर’ और ‘ओम नमो वेंकटेश्य’ जैसी ढेरों फिल्में कीं।
जीत चुके हैं कई अवार्ड्स Akkineni Nagarjuna Birthday
आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्किनेनी नागार्जुन इंजीनियर रहे हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी होने के कारण नागार्जुन ने इंजीनियरिंग को छोड़ दिया और फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया।अक्किनेनी नागार्जुन ने अपने 55 साल के करियर में अब तक 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। उन्होंने 9 स्टेट नंदी अवॉर्ड्स, 2 नेशनल अवॉर्ड्स और 3 फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड्स भी जीते हैं।
फिल्मों के अलावा यहां से भी होती है कमाई Akkineni Nagarjuna Birthday
अक्किनेनी नागार्जुन एक प्रोड्यूसर भी हैं। उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम अन्नापूर्णा स्टूडियो है। अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अक्किनेनी नागार्जुन कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिन्होंने बंपर कमाई की। इसके अलावा अक्किनेनी नागार्जुन इंडियन बेडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर्स टीम के मालिक भी हैं। इस टीम में सुनील गावस्कर उनके पार्टनर हैं। इस टीम के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ माही रेसिंग टीम इंडिया में भी इनवेस्टमेंट किया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कई रेस्टोरेंट्स के भी मालिक हैं नागार्जुन Akkineni Nagarjuna Birthday
यही नहीं, वह केरल ब्लास्ट फुटबॉल क्लब और इंडिया सुपर लीग क्लब के भी सह-मालिक हैं। नागार्जुन कई मोटरस्पोर्ट्स आउटफिट्स बनाने वाले बिजनस में भी पार्टनर हैं। नागार्जुन के कई रेस्टोरेंट भी हैं। वह N-Grill और N Asian नाम के रेस्टोरेंट के सह-मालिक हैं। वह N Convention centre के भी मालिक हैं, जिसकी गिनती देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर्स में होती है। हैदराबाद में स्थित इस सेंटर में कई बड़े-बड़े इवेंट्स और अवॉर्ड सेरिमनी ऑर्गनाइज की जाती हैं।
3100 करोड़ रुपए है नेट वर्थ Akkineni Nagarjuna Birthday
हैदराबाद में ही अक्किनेनी नागार्जुन का एक रेस्टोरेंट और बार है। इसके अलावा उन्होंने दुबई में कई रियल एस्टेंट कंपनियों में इन्वेस्ट किया हुआ है। नागार्जुन MAA TV के भी मालिक हैं, जिसके जरिए वह एड्स और एचआईवी से जुड़े जागरुकता अभियान चलाते हैं और खूब सोशल वर्क करते हैं। अक्किनेनी नागार्जुन ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। उन्होंने एक जूलरी एड का एंबेसेडर बनने के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ली थी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, नागार्जुन की कुल नेटवर्थ $364 मिलियन मतलब लगभग 3100 करोड़ रुपये है।
लग्जरी लाइफ जीते हैं नागार्जुन Akkineni Nagarjuna Birthday
नागार्जुन के घर को लेकर बात की जाए तो उनके पास शानदार लग्जरी हाउस है। एक्टर के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में 4,000 वर्ग फुट की विशाल संपत्ति है। इस बीच उनके बंगले की कीमत 45 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। नागार्जुन के पास लग्जरी घर के अलावा कारों का भी शानदार कलेक्शन है। उनके कार कलेक्शन में 1.5 करोड़ रुपए की BMW 7-सीरीज़, 90 लाख की Audi A7 और बीएमडब्ल्यू एम6 (BMW M6) है, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास 2 करोड़ रुपए की Porsche Cayenne भी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com