मनोरंजन

Akelli Trailer: इराक पर आधारित फिल्म ‘अकेली’ का ट्रेलर लॉन्च, शूटिंग के दौरान नुसरत ने झेली मुश्किलें

Akelli Trailer: लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आगामी फिल्म 'अकेली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें युद्धग्रस्त इराक में फंसी एक भारतीय लड़की और जीवित रहने के लिए उसकी साहसी लड़ाई के बारे में एक मनोरंजक कहानी दिखाई गई है।

Akelli Trailer:’अकेली’ मूवी की शूटिंग की लोकेशन पर नहीं था टॉयलेट, नुसरत को झेलनी पड़ी अनेक मुश्किलें

Akelli Trailer: लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने आज ही अपनी आगामी फिल्म ‘अकेली’ (Akelli) का ट्रेलर लॉन्च किया, जो इराक (Iraq) पर आधारित है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) दिल्ली के होटल ललित में आयोजित की गई। जहां प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने फिल्म की कहानी, अपने चरित्र और इस अनूठी परियोजना पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में मीडिया से जानकारी साझा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नुसरत भरूचा के साथ-साथ नितिन वैद्य, निनाद वैद्य, शशांत शाह और विक्की सिदाना भी शामिल हुए। अकेली मूवी सिनेमाघरों में 18 अगस्त को रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Infotainment (@oneworldnewscom)

‘अकेली’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज़

नुसरत भरूचा अभिनीत आगामी ‘अकेली’ मूवी का ट्रेलर भी आज ही रिलीज किया गया है। यह फिल्म युद्धग्रस्त इराक में अकेली फंसी एक भारतीय लड़की (नुसरत भरुचा) के बारे में है, जिसे जीवित रहने के लिए अनेक मुश्किलों से लड़ना पड़ता है। ये ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है। ट्रेलर के शुरुआत में नुसरत के किरदार को भागते हुए और पीछे गोलियां चलते हुए दिखाया गया है। लेकिन वह हथियार गस्त लोगों से घिर जाती है। इसके बाद यह कहानी बैकग्राउंड में जाती है। जहां दिखाया जाता है, कि कैसे नुसरत को मोसुल में नौकरी का ऑफर मिलता है। जो इराक में है, और वह कैसे भारत को छोड़कर बिल्कुल नए देश में जाकर बस जाती है। फिर जब वहां युद्ध छिड़ जाता है तो उसे अन्य महिलाओं के साथ पकड़ लिया जाता है। उसके बाद कहानी में दिखाया गया कि कैसे वह उनसे लड़ती है और वहां उसके साथ अनेक अत्याचार किए जाते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Hindi (@oneworldnewshindi)

Read More: Ghoomer Trailer Out : “लाइफ लॉजिक नहीं मैजिक है”,रिलीज हुआ अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ का दमदार ट्रेलर

इस मूवी में नुसरत के किरदार को मजबूत इरादों के रूप में दिखाया गया है। जो शारीरिक और यौन उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद भी हार नहीं मानती है। ट्रेलर में नुसरत भरूचा को ऐसे किरदार में दिखाया गया है जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है।

मैं ये फिल्म नहीं करना चाहती थी- नुसरत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नुसरत ने बताया, कि निर्माता ने अनेक बार उनसे ये फिल्म करने के लिए कहा, लेकिन वह यह फिल्म नहीं करना चाहती थी। नुसरत ने कहा, कि यह फिल्म मेरे पास तीन साल पहले आई थी लेकिन मैंने इसे करने से मना कर दिया था। मैनें विक्की सिदाना को कहा, कि मैं इसे नहीं कर सकती मुझे ये समझ नहीं आ रही है। उसके बाद मैं एक साल रुकी, फिर मुझे कहा गया, कि तुमको ये मूवी करनी चाहिए बहुत अच्छी मूवी है। उन्होंने मुझे इतना कन्वेंस किया, कि आखिरकार मुझे ये मूवी करने के लिए मानना ही पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News - Infotainment (@oneworldnewsco

ड्रीम गर्ल 2 में ना होना कर रही हूं मिस- नुसरत

नुसरत से जब पूछा गया, कि उनको ड्रीम गर्ल 2 में कास्ट क्यों नहीं किया गया, तो उन्होंने कहा, कि फिल्म में आपको कास्ट क्यों किया गया है और क्यों नहीं इसका जवाब तो डायरेक्टर ही दे सकते है। ये हमें भी पता नहीं होता है। लेकिन हां मैं ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) में नहीं हूं इसको मैं बहुत मिस कर रही हूं। ड्रीम गर्ल की टीम को मैं बहुत मिस कर रही हूं। और मुझे इस बात का दुख भी हुआ है कि मुझे ड्रीम गर्ल 2 में नहीं लिया गया है।

Read More: Zara Hatke Zara Bachke Review: मिडिल क्लास फैमिली की उलझी जिंदगी दर्शाती है ये मूवी, विक्की के आगे फीकी पड़ी सारा की एक्टिंग

फिल्म की वजह से आई थी डिप्रेशन में- नुसरत

नुसरत ने बताया, कि इस मूवी को करना उनके लिए बहुत मुश्किल था। वह इसे करके बहुत परेशान हो गई थी। इस दौरान एक समय ऐसा आया था, कि वह एक महिने तक अपने कमरे में नहीं गई थी। मेरी मेंटल हेल्थ इससे बहुत ज्यादा इफेक्ट हुई है। नुसरत ने कहा, कि जब मूवी की शूटिंग खत्म हो जाती थी तो सब चिल आउट करने एक साथ डिनर वगैरह पर जाते थे, लेकिन मैं सीधा घर जाकर अकेले अपने कमरे में चुपचाप रहती थी। उसके बाद अगले दिन फिर से मुस्कुराते हुए सबके सामने शूटिंग पर जाना सबसे बड़ा चैलेंज होता है।  

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button