Randeep Hooda: पाकिस्तान में सरबजीत सिंह के हत्यारे की गोली मारकर हत्या, एक्टर रणदीप हुड्डा ने ‘Unknown Men’ को कहा शुक्रिया, बोले- थोड़ा तो न्याय मिला
Randeep Hooda: पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि अमीर सरफराज वही आदमी था जिसने ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
Randeep Hooda: 30 अगस्त 1990 को गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे सरबजीत, ISI के कहने पर अमीर ने मार डाला था
पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि अमीर सरफराज वही आदमी था जिसने ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अमीर सरफराज की हत्या पर बीती देर शाम एक्टर रणदीप हुड्डा ने ‘अज्ञात हमलावर’ का शुक्रिया अदा किया है।
रणदीप हुड्डा ने क्या किया ट्वीट
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- कर्मा… जो आप करते हो वो लौटकर जरूर आता है। शुक्रिया ‘अज्ञात हमलावर’। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपनी बहन दलबीर कौर की याद आ रही है। पूनम और स्वप्नदीप को मैं प्यार भेजता हूं। सरबजीत सिंह को कुछ तो इंसाफ मिला है। मैं बहुत खुश हूं।
KARMA
Thank you ‘Unknown Men’ 🙏💪
Remembering my Sister Dalbir Kaur and sending love to Swapandeep and Poonam , today some justice to Martyr Sarabjit Singh has been served 🙏 https://t.co/CSn9WmevDv
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 14, 2024
आखिर कौन थे सरबजीत सिंह ?
आपको बता दें कि सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर रहने वाले एक किसान थे। 30 अगस्त 1990 को वह गलती से शराब के नशे में पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। उस दौरान सरबजीत को पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद बम धमाकों का दोषी बताकर 1999 में मौत की सजा सुनाई। हालांकि, सरबजीत के परिवार ने ये दलील दी थी कि पाकिस्तान उन्हें जबरदस्ती फंसा रहा है। मामला अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा तो पाकिस्तान सरकार को फांसी का फैसला टालना पड़ा था।
अमीर ने ऐसे की थी हत्या
बता दें कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत की पॉलीथिन से गला घोंटकर और पीट-पीट कर मार डाला था। दरअसल अमीर ने सरबजीत को तड़पा-तड़पाकर इसलिए मारा था क्योंकि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने आदेश दिया था। पंजाब के सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था। दरअसल सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे तरनतारन जिले के भिखीविंड गांव के रहने वाले किसान थे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मैरिड लाइफ काे इंजॉय कर रहे रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा की बात करें तो एक्टर आजकल अपनी फिल्म ‘वीर सवारकर’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की थी। 28 दिनों में 18 किलो वजन कम किया था। रणदीप हुड्डा ने बताया था कि जब उन्होंने शीशे में खुद को देखा था तो वो खुद भी डर गए थे। इसके अलावा रणदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एक्टर ने कुछ महीनों पहले ही लिन लैशराम से शादी रचाई है। वे अपनी मैरिड लाइफ काे इंजॉय कर रहे हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com