मनोरंजन

कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अभिषेक बच्चन को लोगों ने वेब सीरीज में खूब पसंद किया

ब्रीथ वेब सीरीज से दो साल बाद स्क्रीन पर की वापसी


बॉलीवुड में जूनियर बच्चन के नाम से मशहूर अभिषेक बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिषेक का जन्म मुंबई हुआ था. आज जूनियर बच्चन बॉलीवुड का फेमस चेहरा है. वह हमेशा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. कोरोना के दौरान उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर भी सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दी थी. लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद बेवसीरीज में हाथ आजमाया. बेवसीरीज में जूनियर बच्चन को अच्छी सफलता मिली है. आइये जूनियर बच्चन के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ बातों को  जानते हैं.

 

1-     अभिषेक बच्चन ने आखिरी फिल्म 2018 में ‘मनमर्जियां’ में काम किया था. यह फिल्म फ्लॉप रही.

2-     साल 2020 में जूनियर बच्चन ने बेवसीरीज “ ब्रीथ इनटू द शेडो” से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

3-     आपको जानकार हैरानी होगी कि जूनियर बच्चन ने अपने करियर में हिट फिल्मों से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों दी है.

 

और पढ़ें: वरुण-नताशा के बाद अब लोगों को इन बॉलीवुड कपल की शादी का है बेसब्री से इंतजार

 

Breathe

 

4-     अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी.

5-     एक खबर के मुताबिक बॉलीवुड में एंट्री से पहले अभिषेक एलआईसी एजेंट बनना चाहते थे.

6-     जूनियर बच्चन अक्सर अपनी बेटी के साथ नजर आते हैं. बेटी के दर्द को महसूस करने के लिए जिस वक्त आराध्य के कान में प्यरसिंग कराई थी. उस वक्त अभिषेक ने भी अपने एक कान में छेद करवाया था. ताकि वह उस दर्द को महसूस कर सके.

7-     क्या आप जानते हैं महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म डॉन में ‘खाइके पान बनारस वाला’ गाना अभिषेक बच्चन की बचपन के डांस से प्रेरित होकर किया था.

8-     जूनियर बच्चन को ट्रैवल करते वक्त बोडिंग पास क्लेक्ट करने का बहुत पसंद है.

9-     हाल ही में नेटफिल्क्स पर आई फिल्म ‘लूडो’ से अभिषेक बच्चन ने दोबारा से फिल्मों में वापसी की है. इस फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया है.

10-फिल्म धूम में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर जूनियर बच्चन को फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया है.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button