Aamir Khan: अब बांद्रा में दो खान आमने-सामने! SRK के बगल में शिफ्ट हुए आमिर खान
Aamir Khan, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर चर्चा में जगह बना ली है।
Aamir Khan : शाहरुख-आमिर एक ही बिल्डिंग में! फैंस बोले, अब फिल्म साथ में भी बनाओ
Aamir Khan, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर चर्चा में जगह बना ली है। इस बार वजह है उनका नया किराए का ठिकाना, जो बिल्कुल शाहरुख खान के अस्थायी निवास के पास है। दिलचस्प बात यह है कि अब दोनों सुपरस्टार्स पाली हिल के एक ही इलाके में पड़ोसी बन चुके हैं।
4 लग्जरी अपार्टमेंट्स पर लीज, किराया जानकर चौंक जाएंगे!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल की विल्नोमोना बिल्डिंग में चार लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं। ये फ्लैट्स नरगिस दत्त रोड पर स्थित हैं। मीडिया सूत्रों का दावा है कि इन अपार्टमेंट्स का कुल मासिक किराया लगभग 24.5 लाख रुपये है। इतने ऊंचे किराए ने इन फ्लैट्स को लेकर फैंस और रियल एस्टेट जगत में खासी चर्चा छेड़ दी है।
री-डेवलपमेंट बना अस्थायी शिफ्टिंग की वजह
आमिर खान आमतौर पर मुंबई की विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, जहां उनके पास खुद के 12 फ्लैट्स हैं। लेकिन वर्तमान में वह सोसाइटी री-डेवलपमेंट के दौर से गुजर रही है। इसी कारणवश आमिर खान ने अस्थायी रूप से पाली हिल के किराए के घर को चुना है, जब तक उनके पुराने घर का पुनर्निर्माण पूरा नहीं हो जाता।
Read More : Big Boss 19: जानें कौन है Karishma Kotak ? जो इस बार आएगी सलमान खान शो बिग बॉस में नज़र
अब शाहरुख और आमिर एक ही मोहल्ले में
गौरतलब है कि कुछ समय पहले शाहरुख खान भी अपने बंगले ‘मन्नत’ से अस्थायी रूप से बाहर आकर पाली हिल में किराए के फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। अब जब आमिर भी उसी इलाके में रहने लगे हैं, तो दोनों दिग्गज स्टार्स रियल लाइफ में पड़ोसी बन चुके हैं। यह संयोग फैंस के लिए बेहद दिलचस्प है क्योंकि दोनों खानों की दोस्ती और कॉम्पिटीशन लंबे समय से चर्चा में रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर मजेदार मीम्स और रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है।
स्टार्स की पसंदीदा लोकेशन बना पाली हिल
पाली हिल वैसे भी मुंबई के सबसे महंगे और एलीट रेजिडेंशियल एरिया में से एक है। यहां पहले से ही कई बॉलीवुड सितारे निवास करते हैं। आमिर और शाहरुख का वहां शिफ्ट होना इस बात को और मजबूत करता है कि यह इलाका अब भी सेलिब्रिटी पसंदीदा बना हुआ है। आमिर खान और शाहरुख खान दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर पहले से ही सुर्खियों में हैं। अब उनका पाली हिल में पड़ोसी बनना, फैंस को दोनों के बीच फिर से कोई कोलैबोरेशन या दोस्ती देखने की उम्मीद जगा रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







