‘7th जागरण फिल्म फेस्टिवल’ का शुभारंभ, नसीरूद्दीन ने किया उद्घाटन
सिनेमा प्रेमियों के लिए शुक्रवार शाम “7th जागरण फिल्म फेस्टिवल” का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। यह कार्यक्रम दक्षिण दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।
पांच दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने दिया जला कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में नसीरूद्दीन शाह के साथ दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्ता व फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्र भी मौजूद थे।
संजय गुप्ता, ऑस्कर मार्टिन, नसीरूद्दीन शाह और सुनील बच ‘7th जागरण फिल्म फेस्टिवल’ का शुभारंभ करते हुए
जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत केतन मेहता की फिल्म ‘टोबा टेक सिंह’ और पाकिस्तानी फिल्मकार साबीहा समर की फिल्म ‘छोटे शाह’ के प्रीमियर से हुआ।
आपको बता दें, इस फेस्टिवल में 5 दिन देश-दुनिया की फिल्म दिखाई जाएंगी। इस फेस्टिवल का मकसद उन फिल्मों को सामने लाना है, जो बड़ी फिल्मों के दबाव के कारण दब जाती हैं।
Picture credits : Kuldeep Pundhir