मनोरंजन

12th Fail Release In China: भारत के बाद अब चीन में भी धमाल मचाने को तैयार हे 12वीं फेल, खुशी से झूम उठे एक्टर विक्रांत मैसी

12th Fail Release In China: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी 12वीं फेल फिल्म की स्क्रीनिंग शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई, जहां दर्शकों से इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। जिसे पाकर एक्टर विक्रांत मैसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

12th Fail Release In China: चीन में कितनी स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी ’12वीं फेल’, उक क्लिक में जानें सब कुछ

विक्रांत मैसी प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है। उनकी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ’12th फेल में उनके अभिनय की प्रशंसा सिर्फ फैंस ने ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों ने भी की थी। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई, जहां दर्शकों से इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। 12th Fail Release In China जिसे पाकर एक्टर विक्रांत मैसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 12th फेल को मिल रहे प्यार पर अपनी खुशी व्यक्त करने के साथ ही विक्रांत ने ये भी बताया कि भारत के बाद अब उनकी फिल्म जल्द ही चीन में भी रिलीज होने वाली है।

चीन में रिलीज होगी ‘12वीं फेल’ 12th Fail Release In China

आपको बता दें कि ‘12वीं फेल’ के लीड स्टार विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने कुछ समय पहले इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है। दोनों इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। विक्रांत ने कहा कि अभी यह तय करना जल्दबाजी होगी कि वह प्रमोशन के लिए चीन जाएंगे या नहीं। विक्रांत ने कहा, “अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन मैं वास्तव में एक्साइटेड हूं क्योंकि लंबे समय के बाद ऐसा कुछ हुआ है।”

चीन में कितनी स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी ’12वीं फेल’ 12th Fail Release In China

आमिर खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन के लिए चीन गए थे, जो वहां काफी हिट रही थी। उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने भी देश में अच्छा परफॉर्म किया था। विक्रांत ने बताया कि 12वीं फेल के पीछे की टीम पिछले कुछ समय से चीन में इसकी रिलीज पर काम कर रही थी। यह फिल्म चीन में 20,000 से ज्यादा स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी। इसके साथ ही विक्रांत ने कहा, “इस पर कुछ महीनों से काम चल रहा है, लेकिन आखिरकार खबर सामने आ गई है और हर कोई जानता है कि फिल्म चीन में रिलीज हो रही है। चीन में हिंदी सिनेमा या भारतीय सिनेमा की काफी डिमांड है। 20,000 से ज्यादा स्क्रीन हैं। चीन वास्तव में एंटरटेनमेंट सेक्टर को पूरा करता है।

Read More:- Panchayat 3 Abha Sharma: एक गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं ‘मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा’ वाली पंचायत 3 की अम्माजी, कहानी सुन भर आएगा आपका दिल

12th फेल को मिले ऐसे रिएक्शन 12th Fail Release In China

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी, जो शंघाई इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव का हिस्सा बने थे, उन्होंने 12th फेल को मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए कहा, “मेरा इस फेस्टिवल में शामिल होने का अनुभव बेहद ही शानदार था। ऑर्गेनाइजर ने वहां पर काफी अच्छे अरेंजमेंट्स किए हुए थे। हॉल के अंदर की जो एनर्जी थी, उसे मैं भूल नहीं सकता हूं। मैं वहां चाइनीज फैंस से भी मिला, जो इतनी अच्छी हिंदी बोल रहे थे कि मैं भी हैरान रह गया। मैंने इस मौके पर विधु विनोद चोपड़ा को बहुत ज्यादा याद किया”।

विधु विनोद चोपड़ा को मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड 12th Fail Release In China

आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। इस फिल्म की कहानी उन बच्चों की कहानी दर्शाती है , जो UPSC का एग्जाम क्लियर करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। फिल्म की कहानी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें उनके पूरे सफर को खूबसूरती से दिखाया गया है। इस इवेंट के दौरान इंटरेक्शन करते हुए विक्रांत मैसी ने ये भी बताया कि उनकी ये फिल्म जल्द ही चीन में भी रिलीज होने वाली है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

विक्रांत मैसी ने कही ये बात 12th Fail Release In China

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि जब हमारी फिल्म चीन में रिलीज होगी तो मुझे वहां की ऑडियंस से जुड़ने और उन्हें समझने का मौका ज्यादा से ज्यादा मिलेगा। मुझे लगता है कि 12th फेल में वो बात है कि इसे चीन में भी वही सफलता मिलेगी”। पिछले कई सालों में चीन में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। हालांकि, आमिर खान की थ्री-इडियट्स से लेकर दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों का वहां के बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा है। अब देखना है कि 12 फेल इंडिया के बाद चीन में क्या धमाका करती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button