मनोरंजन

जाने “YJHD” के 10 डाईलोगस जो बदल सकती है आपकी लाइफ

ये बाते आपकी लाइफ को बहुत हिट करती है


ये बात सभी जानते है की लाइफ के दो रास्ते है एक सही और दूसरा गलत , फिर वो आप पर निर्भर करता है की आप सही रास्ता अपनाते है या गलत रास्ता. लाइफ में लेकिन कुछ बाते आपको कभी – कभी हिट कर जाती है, तब आपको एहसास होता है की आप जो अपनी लाइफ से चाहते है वो आपको मिल रहा है की नहीं,

हमे कभी – कभी खुद से सवाल जवाब कर लेना चाहिए की हम अपनी लाइफ से जो चाहते है उसके लिए क्या हम मेहनत कर रहे है.  कुछ लोग हमे जिंदगी का सही लेसन सिखा जाते है जो हमे आगे बढ़ने में काफी मदद करता है. लोगो के साथ – साथ कभी कुछ फिल्म्स भी हमे अपने लाइफ का सही मतलब सीखा जाती है जिससे आप खुद को वापस पा लेते है.

मोटीवेट
मोटीवेट

जाने ये जवानी है दिवानी के 10 डाईलोगस जो आपकी लाइफ को पूरी तरह बदल देता है:

1.“खुद पर दया करना बंद करो और खुद से प्यार करना सीखो

तुम जैसे हो, बिलकुल ठीक- ठाक हो”

यानी जब तक आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तब तक आप खुद को नहीं पा सकेंगे या अपने अन्दर छुपे टैलेंट को नहीं जान पाएंगे.

2.“मैं उड़ना चाहता हूँ , दौड़ना चाहता हूँ

गिरना भी चाहता हूँ , बस रुकना नहीं चाहता”

यानी आप लाइफ में आगे बढ़े वो भी बिना किसी डर के ,ये मत सोचे की आप को जीत मिलेगी या हार. बस अपने गोल को पाने के लिए आगे बढ़ते रहे

3.“कही पर पहुचने के लिए

कहीं से निकलना बहुत जरुरी होता है”

यानी जब तक आप अपने पास्ट को लेकर चलते है तब तक आप अपने फ्यूचर को अच्छा कैसे बना पाएंगे

4.“जितना भी ट्राई करो बन्नी, लाइफ में कुछ न कुछ तो छूटेगा ही

तो जहाँ हो वहीँ का मज़ा लेते है”

कभी कभी सही चीज़ को हासिल करने के चक्कर में कुछ यादें और लोग पीछे छुट जाता है लेकिन उनको सोचने के बजाये आज में जियो नहीं तो वो मोमेंट भी हाथ से चला जायेगा.

5.“तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी?

या वक़्त ने किया कोई हसीं सितम”

खुद को जाने जाने के लिए आईना के सामने खड़े होकर खुद से बात जरुर करे क्यूंकि आईना कभी आपसे झूट नहीं बोलता.

6.“कभी- कभी कुछ बातें हमारे यादों के

कमरे की खिड़कीयां खोल देती है

की हम दंग रह जाते है”

पुरानी बाते कभी आपको इतना परेशां कर देती है की आप उससे से आगे बढ़ते ही नहीं बल्कि उससे भूल जाना चाहिए.

यह जवानी है दीवानी
यह जवानी है दीवानी

7.“कुछ लोगों के साथ रहने से ही

सब ठीक हो जाता है”

जब आप एक वक़्त पर खुद को अकेला महसूस करते है तब आपके अपने आपका साथ देते है.

8.“तू राईट नहीं है नैना,

बस मुझसे बहुत अलग है”

आप सही हो लेकिन सामने वाला भी गलत नहीं है

9.“यादें मिठाई के डब्बे की तरह होती है,

एक बार खुला तो सिर्फ , एक टुकड़ा

नहीं खा पाओगे”

पास्ट जो कभी आपका पीछा नहीं छोड़ती है आप उससे जितना पीछे मूड कर देखंगे वो  उतनी चीजे याद दिलाती है

10.“वक़्त रुकता नहीं

बीत जाता है और हम

खर्च हो जाते है”

जो करना चाहते हो उसे करो और उससे करने के लिए किसी सही वक्त का इंतज़ार मत करो क्यूंकि वक्त रुकता नहीं है हम आगे बढ़ जाते है.

यह 10 बाते जो आपकी लाइफ को पूरी तरह से बदल देती है और आगे बढ़ने में आपको मोटीवेट भी करती है.

 

Back to top button