work from home क्या होता है ? यह कैसे काम करता है; और इसमे करियर और प्रोडक्टिविटी ग्रोथ कैसे बढ़ाया जा सकता है ?
work from home करते हुए अपने काम में प्रोफेशनल टच कैसे लाएं, और नई स्किल्स सीखकर वर्क फ्रॉम होम में करियर ग्रोथ के आसान तरीके अपनाएं?
work from home मे भी प्रोडक्टिविटी ग्रोथ बढ़ाने का स्मार्ट तरीका
work from home : अपने ऑफिस या कंपनी के लिए घर से ही लैपटॉप, मोबाइल और इंटरनेट के ज़रिए काम करते हैं। यह एक आराम दायक वर्किंग मॉडल होता है जिसमे ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है । आप इस काम को ऑनलाइन मीटिंग, ईमेल, कॉल्स और डिजिटल टूल्स के जरिए काम करते हैं । इसके अंतर्गत IT, डिजिटल मार्केटिंग, कस्टमर सर्विस, डिज़ाइनिंग, राइटिंग, अकाउंटिंग जैसे कई फील्ड्स में WFH बहुत आम है ।
WFH में प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाएं
समय उठे और काम करने का एक फिक्स रूटीन बनाएं और उसके अनुसार काम को करे। बेड पर काम न करे, अपने ही घर मे काम करने का एक अलग वर्क प्लेस बनाएं और वही पर बैठ कर काम करे । काम के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना के रहे और काम के बीच मे 1-2 घंटे का ब्रेक ले जिससे माइंड फ्रेश रहता है ।
Read More : Weather Update: दिल्ली वालों को जल्द मिल सकता है गर्मी से राहत, मुंबई में बारिश का अलर्ट जारी
करियर ग्रोथ कैसे करें WFH में
नई स्किल सीखे, ऑनलाइन कॉर्से करे, LinkedIn पर एक्टिव रहें, नेटवर्क को बनाएं और अपना काम दिखाए । इसके साथ ही ऑनलाइन हो रही मीटिंग मे ऐक्टिव रहे, टाइम से काम को पूरा करे, इसके साथ ही मैनेजर को अपडेट टाइम से देते रहे ।
ऑफिस जैसा हो
पहनावा केवल दूसरे के लिए नहीं होता है इससे खुद के अंदर भी एक आत्मविश्वास आता है । कोशिश रहे है की वर्क फ्रॉम होम मे भी हम कपड़े ऑफिस वाले पहने और अपना काम करे ।
प्राथमिकताएं तय करें
वर्क फ्रॉम होम मे काम करते वक्त सबसे पहले ये जान लेना जरूरी होता है कि सबसे जरूरी कौन सा काम है । फिर उसके अनुसार अपने कामों के बीच पहली, दूसरी, तीसरी आदि प्राथमिकताओं का चयन करना चाहिए । फिर उसके अनुसार अपने काम को पूरा करना चाहिए ।
वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखें
दफ़्तर का टाइम और पर्सनल टाइम अलग रखें। इसके साथ ही दिन में थोड़ा सा समय अपने और अपने परिवार जो जरूर दे ।
सोशल मीडिया से दूरी बनाएं
काम को करते वक्त सोशल मीडिया से दूरी बना के रखना चाहिए । जिससे किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो और काम से फोकस भी न बिगड़े । काम के समय Instagram या YouTube स्क्रॉल करने से बचें। हो सके तो डिवाइस की नोटिफिकेशन बंद रखें ।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com