एजुकेशन

UP Board Result 2025: आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, इस वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश परीक्षा का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी होगा । रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन नतीजे चेक कर सकेंगे।

UP Board Result 2025: ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड, आसान स्टेप्स में

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज घोषित करेगा। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार परीक्षा परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और डिजिलॉकर की वेबसाइट www.result.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी

उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने ऑफिशियल X हैंडल और वेबसाइट के ज़रिए रिजल्ट से जुड़ी जानकारी साझा की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे कल दोपहर 12:30 बजे एक साथ जारी किए जाएंगे। सभी छात्र समय पर रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार रहें।

ऐसे करें रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड:

1.सबसे पहले upmsp.edu.in की वेबसाइट पर जाएं।
2.होमपेज पर अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3.अब अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
4.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, वहीं से आप मार्कशीट की भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Read more: Chardham Yatra: चारधाम जाने से पहले जानें, 50+ उम्र वालों के लिए जरूरी नियम और स्क्रीनिंग सेंटर

डिजिलॉकर पर कैसे चेक करे यूपी बोर्ड रिजल्ट

1.सबसे पहले www.digilocker.gov.in की वेबसाइट पर जाएं या ऐप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करें।

2.अपना नंबर या आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करे।

3.फिर एजुकेशन सेक्शन में जाए UPMSP’ या ‘UP Board’ टाइप करके सर्च करें।

4.रिजल्ट का ऑप्शन चुनें।

5.रोल नंबर और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।

6.डिजिटल मार्कशीट आपके अकाउंट में सेव हो जाएगी।

कंपार्टमेंट परीक्षा का भी मिलेगा मौका

रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएमएसपी की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जो छात्र किसी विषय में फेल होंगे, वे तय तिथियों में फॉर्म भरकर उसी साल दोबारा परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकेंगे।

टॉपर्स को मिलेगा इनाम

रिजल्ट जारी होते ही कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आएगी। राज्य भर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ लैपटॉप या टैबलेट भी भेंट दिया जाएगा।

 

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button